पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत एक गंभीर रूप से घायल
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) बरेली। पूर्णागिरी के दर्शन तक तीन दोस्त कार से वापस अपने गांव आ रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके चलते ट्रक चालक मौके से फरार हो
यह भी पढें :दवा लेने घर से निकली युवती की हत्या शव बरामद
मृतक के परिजनों के मुताबिक हाफिजगंज के बुड्ढेपुरा गांव के रहने वाले सुमित कुछ साल से बरेली में किराए पर रह रहा था, और बीसलपुर रोड के निजि अस्पताल में हाउसकीपिंग स्टाफ का सुपरवाइजर था। इस बीच शहर निवासी आदित्य से दोस्ती हुई वह एक महीने पहले तक पीलीभीत रोड के निजी अस्पताल में वार्डबॉय था और अब उसी अस्पताल में कैंटीन चला रहा था। जिसमें सुमित काम कर रहा था। इनके तीसरे दोस्त नवाबगंज की गंगवार कॉलोनी निवासी सूरज सिंह यादव भी साथ था, जो इसी अस्पताल में सुपरवाइजर है। तीनो लोग सूरज सिंह की कार से पूर्णागिरी दर्शन के लिए चंपावत गए थे। वहां से वह रविवार रात करीब 9:00 बजे कार से घर लौट रहे थे। कार पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के जतीपुर से होकर गुजर रही थी। तभी कार को तेज रफ्तार सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस ने कार में फंसे तीनों लोगों को निकाला, सुमित और आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सूरज घायल हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढें : दवा लेने घर से निकली युवती की हत्या शव बरामद