पर्वतारोही अभिनीत ने 14640 फीट की ऊचाई पर फहराया तिरंगा

जिलाधिकारी ने शानदार उपलब्धि के लिये दी बधाई, जनपद हुआ गौरवान्वित

हरदोई। पर्वतारोही अभिनीत ने जनपद हरदोई को एक बार पुनः गौरवान्वित किया है। उन्होंने तपोवन ट्रैक पूरा करके तिरंगा फहराया। उन्होंने अपनी यात्रा गंगोत्री धाम से शुरू की। पर्वतारोही अभिनीत की सफलता पर जिलाधिकारी ने उन्हें बधाइयां देते हुए पर्वतारोहण क्षेत्र में और बेहतर करने को प्रेरित किया। वही अभिनीत की सफलता से जनपद वासी भी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बाग मे आम के पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, नहीं हो सकी पहचान
पर्वतारोही अभिनीत बीते कुछ समय पहले ही तपोवन ट्रेक के लिए घर से रवाना हुए थे। यह ट्रेक उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम से शुरू करके तपोवन ट्रेक जिसकी ऊंचाई 14 हजार 640 फीट है इस ट्रेक को पर्वतारोही अभिनीत ने चढ़ाई करके देश की आन-बान-शान तिरंगा फहराया यह ट्रेक काफी कठिन है। यहां पर अधिक ऊंचे व खड़ी चढ़ाई के कारण यहां पर सभी लोंगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह ट्रेक 7-8 दिन में पर्वतारोही ने पूरा किया।

पर्वतारोही ने यहां पर भारतीय तिरंगे के साथ-साथ पर्यावरण बचाओ अभियान का भी बैनर फहरा कर लोंगों व देश में प्रकृति बचाओ का संदेश दिया। पर्वतारोही अभिनीत जिले से इकलौते पर्वतारोही है, बीते कुछ समय पहले देश की कई चोटियों पर भारतीय तिरंगा फहराया है। इसके पहले पर्वतारोही ने केदारकंठा ट्रेक पीक पर चढ़ाई करके इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड बनाया है इसकी सराहना जिले के जिलाधिकारी व जनपद के माननीय जनप्रतिनिधि कर चुके है।

गौरतलब हो कि यह ट्रेक जहां से गंगा नदी का उद्गम (गौमुख) स्थल है, वहां से काफी ऊंचाई पर जाकर पूरा होता है। यहां पर बहुत ही अच्छे दृश्य देखने को मिलते है। यहां से गंगोत्री ग्लेशियर पूरा दिखाई देता है साथ ही भागीरथी प्रथम, भागीरथी द्वितीय, भागीरथी तृतीय व माउंट मेरु, सुमेरु, माउंट शिवलिंग, आदि दिखाई देते है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पर्वतारोही को इस उपलब्धि के लिये बधाई देते हुये भविष्य मे नये कीर्तिमान गढने के लिए शुभकामनायें दी है।
यह भी पढ़ें : बाग मे आम के पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, नहीं हो सकी पहचान