पत्रकार पर हमला करना तस्करों पर पड़ा भारी, त्वरित कार्यवाही
सभी तस्करो को गिरफ्तार कर, मुकदमा पंजीकृत कर मा.न्यायालय भेजा गया
मुकेश साहनी, क्राइम रिपोर्टर : नौतनवा / महाराजगंज। सम्पतिहा के वरिष्ठ पत्रकार विशाल अग्रहरी को शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे बाइक सवार दर्जनों की संख्या में तस्करों ने बाबू पैसिया में स्थित उनके हार्डवेयर की दुकान के अंदर घुसकर उन्हें बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें :मोदी मंत्रिमंडल में पुनः मंत्री बनाये गए पंकज चौधरी
आसपास के लोगों ने किसी तरह उनका बीच बचाव किया, तब तक तस्कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद लोगों ने उन्हें नगर स्थित एक निजी अस्पताल लाकर भर्ती कराया,जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि विशाल अग्रहरी सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही तस्करी को लेकर निरंतर खबर प्रकाशित कर रहे थे। इसी बात को लेकर शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे बाइक पर सवार दर्जनों तस्कर उनके दुकान पर पहुंच गए और उनके हार्डवेयर की दुकान के अंदर घुसकर उन्हें बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने सभी तस्करो को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर मा.न्यायालय कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :मोदी मंत्रिमंडल में पुनः मंत्री बनाये गए पंकज चौधरी