पति ने पत्नी को गोली मारकर की हत्या

दूसरे महिलाओं के साथ पति को अवैध संबंध बनाने से मना करना पत्नी को भारी पड़ा

शिव संपत करवरिया, मंडल प्रभारी ब्यूरो :चित्रकूट। पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। अवैध संबंधों में बाधा बन रही पत्नी दूसरे महिलाओं के साथ पति को अवैध संबंध बनाने में मना करना पत्नी को भारी पड़ा। आरोपी पति ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या की। घटना के बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में तैनात है, आरोपी हत्यारा भरतकूप थाना क्षेत्र के घुरेटन पुर का है।

यह भी पढ़े :श्री शतचंडी महायज्ञ से सर्व समाज का होता कल्याण  

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिन्द तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम घुरेटनपुर में अपनी ही पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को 05 घण्टे के अन्दर आलाकत्ल लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया ।

मंगलवार को थाना भरतकूप अन्तर्गत ग्राम घुरेटनपुर में उमेश पटेल पुत्र रामकिशोर पटेल निवासी घुरेटनपुर थाना भरतकूप ने अपने पत्नी सुनीता को पारिवारिक कलह के कारण अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी । समय लगभग 11 बजे सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्राधिकारी नगर एवं थानाध्यक्ष भरतकूप द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । घटना के सम्बन्ध में मृतिका के भाई सुनील कुमार पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी खरहा थाना नयागांव जिला सतना म0प्र0 की तहरीर पर थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 82/2023 धारा 302 भादवि बनाम उमेश कुमार पटेल उपरोक्त पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटना का संज्ञान लेकर थानध्यक्ष भरतकूप को अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया ।

थानाध्यक्ष भरतकूप द्वारा अथक प्रयास करते हुये अभियुक्त उमेश पटेल उपरोक्त को समय लगभग शाम 04 बजे घुरेटनपुर मण्डी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से आलाकत्ल लाइसेंसी रिवाल्वर तथा 05 अदद जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया । इस प्रकार सूचना के 05 घण्टे के अन्दर हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।अभियुक्त के कब्जे से रिवाल्वर व कारतूस बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 25/30 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तारी व बरामदगी में पुलिस टीम के सूबेदार बिन्द थाना भरतकूप,वरि0उ0नि0 यदुवीर सिंह, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी मयंक तिवारी थाना भरतकूप से शामिल रहे।

यह भी पढ़े :श्री शतचंडी महायज्ञ से सर्व समाज का होता कल्याण