नौकरी से विदाई होती, उससे पहले ही दुनिया से हो गया विदा
पीडब्ल्यूडी में तैनात अधेड़ का शव फांसी पर लटका मिला, 31 मई को सेवानिवृत्त होने पर होने वाली थी विदाई।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 समाचार (हरदोई)। पीडब्ल्यूडी में बेलदार के पद पर तैनात अधेड़ 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाला था। लेकिन उस से 4 दिन पहले ही उसका शव फांसी पर लटका हुआ देखा गया। इसका पता होते ही लोगों में हड़कंप मच गया। मामला माधौगंज थाने से सहीजना गांव का बताया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। फिर जांच की जा रही है बताया गया है कि माधौगंज थाने के सहीजना गांव निवासी सुरेंद्र कुमार पीडब्ल्यूडी में बेलदार के पद पर तैनात था। रविवार सुबह जब कुछ लोग उसके घर के पीछे से होकर शौच के लिए जा रहे थे। उसी बीच वहीं पर खड़े नीम पेड़ में बंधी रस्सी से उसका शव लटकता हुआ देखा, शव देखते ही लोगों के होश उड़ गए। खबर पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है।
यह भी पढें : बिना “कुछ लिए दिए” जनता का कोई काम नहीं करते यह सचिव साहब
आजा घरवालों के मुताबिक सुरेंद्र कुमार को शनिवार की रात 2:00 बजे तक चारपाई पर लेटा हुआ देखा गया। उसके बाद किसी को कुछ नहीं पता चला सुरेंद्र माधवगंज बघौली रोड पर ड्यूटी करता था। 31 मई को वह सेवानिवृत्त होने वाला था। लेकिन उस से 4 दिन पहले ही उसकी दुनिया से हुई विदाई से घर वालों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। सुरेंद्र के बेटे सुधीर कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पिता ने किस वजह से आत्महत्या की? सुधीर कुमार के अलावा सुरेंद्र की तीन बेटियां सोनी, मोनी व मोहनी है। जिसमें से दो की शादी हो चुकी है। पत्नी सुलेखा देवी का बुरा हाल हो गया है। इस बारे में एसएचओ माधौगंज इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें : बिना “कुछ लिए दिए” जनता का कोई काम नहीं करते यह सचिव साहब