नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड के खिलाफ सड़क पर उतरा अनेरास्ववियू, लगाया मुर्दाबाद के नारे

अखिल नेपाल राष्ट्रीय स्वतंत्र विद्यार्थी यूनियन का नेपाल में उग्र प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रधानमन्त्री प्रचंड के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

नेपाल। नेपाल में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड द्वारा की गई बयानबाजी को लेकर नेपाल में आक्रोश बढ़ रहा है। गुरुवार को अखिल नेपाल राष्ट्रीय स्वतंत्र विद्यार्थी यूनियन (अनेरास्ववियू) संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रधानमन्त्री प्रचंड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड के खिलाफ सड़क पर उतरे अनेरास्ववियू पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

यह भी पढ़ें : नेपाल के पीएम ‘प्रचंड’ के बयान से नेपाल में हंगामा
नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के छात्र संगठन
अखिल नेपाल राष्ट्रीय स्वतंत्र विद्यार्थी यूनियन (अनेरास्ववियू) ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के बयान के खिलाफ गुरुवार को राजधानी काठमांडू में सड़क पर उतर कर उग्र विरोध प्रदर्शन किया।
नेपाल की राजधानी काठमांडू के प्रदर्शनी मार्ग स्थित रत्न राज्य लक्ष्मी कैंपस (आरआर कैंपस) के सामने अनेरास्ववियू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री प्रचंड के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

सभी प्रदर्शनकारियों ने ‘देश के गद्दार प्रधानमंत्री इस्तीफा दो’, ‘देश का अपमान नहीं सह सकते’, ‘भारत का गेरुआ वस्त्र पहनने वाला प्रधानमंत्री नहीं चाहिए’, ‘नेपाल की संप्रभुता पर हमला नहीं हो सह सकते’, ‘हम बनाएंगे अपना देश’, ‘दिल्ली के वातावरण के वरण की जरूरत नहीं’, ‘कठपुतली सरकार मुर्दाबाद’, ‘हम अपना प्रधानमंत्री चुनने में सक्षम हैं’ जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी अखिल नेपाल राष्ट्रीय स्वतंत्र विद्यार्थी यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के चेहरे पर पीएम प्रचंड के खिलाफ गुस्सा साफ झलक रहा था। काफी देर तक प्रदर्शन चला इसके बाद नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया।

विपक्षी पार्टियां बेवजह बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही : “प्रचण्ड”

विपक्षी पार्टियों के विरोध और छात्र संगठनों के प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का कहना है कि विपक्षी पार्टियां बात का बतंगड़ बना रही है। उनकी बयानबाजी का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के उकसावे पर ही कुछ संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनका मन साफ है, नेपाल और नेपाली जनता के हित और अधिकार के लिए वह दृढ़ संकल्पित है। पीएम प्रचंड ने कहा कि उनके लिए राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं है।
यह भी पढ़ें : नेपाल के पीएम ‘प्रचंड’ के बयान से नेपाल में हंगामा