धर्मशाला ओवरब्रिज पर चलते हुए कार में आग लगी, चालक ने कूदकर जान बचायी
फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे में आग पर पाया काबू, ओवरब्रिज पर एक घंटे तक वाहनों का ठप रहा आवागमन
दिनेश चंद्र मिश्रा, गोरखपुर। धर्मशाला ओवरब्रिज पर रविवार की दोपहर चलती कार में आग लग गई। राहगीरों के जानकारी देने पर कार सवार ने कूदकर जान बचाई। थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उधर, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। घटना की वजह से ओवरब्रिज पर एक घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा।
यह भी पढ़ें : वन ग्रामीणों को अधिकारी दे रहे गांव छोड़ कर चले जाने की धमकी
जानकारी के अनुसार बसंतपुर निवासी बीरेंद्र साहनी ने अपनी कार सर्विस के लिए गुलरिहा स्थित एजेंसी पर दी थी। रविवार की दोपहर 1.30 बजे एजेंसी से कार लेकर घर आ रहे थे। धर्मशाला पुल पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख राहगीरों ने गाड़ी चला रहे चालक को बताया तब कार चला रहे चालक गाड़ी रोककर नीचे उतर गए। इसी दौरान पूरा कार में आग फैल गई जिससे पूरी कार जलने लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कार मे लगीजिससे बड़ी दुर्घटना आग को बुझाया। इस दौरान धर्मशाला ओवर ब्रिज पर ओवरब्रिज के पास जाम लग गया, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद खाली कराया जा सका।
यह भी पढ़ें : वन ग्रामीणों को अधिकारी दे रहे गांव छोड़ कर चले जाने की धमकी