देवरिया में क्वांटम यूनिवर्सिटी द्वारा कैरियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) देवरिया। क्वांटम यूनिवर्सिटी देवरिया द्वारा गुरुवार को करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस करियर काउंसलिंग में विभिन्न स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढें :बाइक सवारों ने तमंचे की नोक पर दिनदहाड़े दो बहनों को लूटा
क्वांटम यूनिवर्सिटी से आए हुए प्रोफेसर पुष्पेंद्र सिंह, यूपी एडमिशन हेड जीएस श्रीवास्तव एवं सीनियर मैनेजर प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह ने बच्चों से करियर रिलेटेड प्रश्न पुंछकर उनकी जिज्ञासा और कैरियर के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न कोर्स और उनकी प्रमुखता के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में देवरिया के मां कोचिंग सेंटर के निदेशक डॉक्टर राम प्रसाद तिवारी, दुर्गा कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक शिव प्रकाश मिश्रा, सीएम आफ हायर एजुकेशन के फाउंडर इंजीनियर दिव्यांशु श्रीवास्तव, गौरव मिश्रा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढें : बाइक सवारों ने तमंचे की नोक पर दिनदहाड़े दो बहनों को लूटा