दबंग ठेकेदार मानक विहीन सामग्री से करा रहा इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण, जिम्मेदार बेखबर

स्थानीय लोगों के द्वारा ठेकेदार को मना भी किया गया लेकिन ठेकेदार अपनी कर रहा मनमानी

शिव संपत करवरिया (मंडल प्रभारी ब्यूरो):चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत नांदी ग्राम पंचायत में नांदी हनुमान आश्रम से इंद्र कुमार चतुर्वेदी एडवोकेट के मकान तक क्षेत्र पंचायत से बनायी जा रही इंटरलॉकिंग रोड में मानक विहीन घटिया सामग्री का उपयोग कर दबंग ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े :साइकिल चोर को मौके वारदात से लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

फोटो कैप्शन – मानक विहीन निर्माणधीन इंटरलॉकिंग सड़क

जबकि शासकीय नियमानुसार इंटरलॉकिंग रोड बनाने के पहले खुदाई कर गट्टा मौरम डालकर पानी से तराई कर बेलन चलाया जाता है। तदोपरांत सीमेंट और गट्टी का मसाला बनाकर डालने का प्रावधान है। किंतु जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण दबंग ठेकेदार केवल डस्ट बालू और घटिया सीमेंट ईट का प्रयोग कर इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण करा रहा।आश्रम के पुजारी महाराज द्वारा बताया गया कि कई बार हमारे और स्थानीय लोगों के द्वारा ठेकेदार को मना भी किया गया। लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी और गुंडई के आगे किसी की नहीं सुन रहा। लोगों के द्वारा बताया गया कि ठेकेदार बृजेश शुक्ला सत्ताधारी पार्टी का रसूखदार दबंग व्यक्ति है। जिससे जिले के सत्ताधारी नेताओं की छत्रछाया ठेकेदार पर हमेशा बनी रहती है। इसी कारण से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के कार्यों की छानबीन नहीं की जाती। जिससे ठेकेदार बृजेश शुक्ला छीबों निवासी के हौसले बुलंद हैं। ऐसे ही चुनिंदा ठेकेदार सरकार के धन के साथ-साथ सरकार की छवि भी खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। स्थानीय निवासियों के द्वारा शासन प्रशासन से ठेकेदार के निर्माण कार्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढ़े :साइकिल चोर को मौके वारदात से लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया