तेज आंधी से बिगड़ी विद्युत व्यवस्था कई जगह हुआ फाल्ट, दुरुस्त करने में जुटा विभाग
132 केवी त्रिपुला से निकली 33 केवी लाइन हुई ब्रेकडाउन।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (रायबरेली)। तेज हवा के कारण शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। ट्रांसमिशन से निकली 33 केवीए लाइन ब्रेकडाउन में चली गई है। जिन्हें संविदा कर्मी एवं अवर अभियंता ठीक कराने में लगे हुए हैं।
यह भी पढें :नहर में कूदी युवती का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग
रविवार शाम तेज हवा के कारण 132 केवी त्रिपुला से शहर को आपूर्ति करने वाली 33 केवीए लाइने ब्रेकडाउन में चली गई है। उप केंद्र प्रगति पुरम तेलिया कोट इंदिरानगर गोरा बाजार एवं अन्य केंद्रों की सप्लाई बाधित हो गई है। जिसके कारण शहर में बिजली ना होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संविदा कर्मियों के साथ अभियंता की टीम 35 केवी लाइन मरम्मत में लगे हुए हैं। अधिकारी जल्दी आपूर्ति बहाल कराने का दावा भी कर रहे हैं। वही 132kv अमावा में भी अधिकतर उप केंद्रों को जाने वाली 33kv सप्लाई फेल हो गई है। जिसमें जगतपुर सहित कई जगहो की बिजली बाधित हो गई है। सभी उप केंद्रों के संविदा कर्मी एवं अवर अभियंताओं की टीम 33 केवी लाइन दुरुस्त करने में लगी हुई है। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि तेज हवा के कारण 35 केवीए लाइन ब्रेकडाउन में चली गई है। शहर की आपूर्ति जल्द ही बहाल कर दी जाएगी। अवर अभियंताओं को निर्देश दिया गया है।
यह भी पढें :नहर में कूदी युवती का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग