डिप्टी कमिश्नर के पिता की पीटकर दिनदहाड़े हत्या
मथुरा में तैनात डिप्टी कमिश्नर (इंडस्ट्रीज) के पिता थे दयाराम, गैस एजेंसी की रंजिश में दिनदहाड़े दिया गया वारदात को अंजाम
हरदोई। गैस एजेंसी की रंजिश के चलते मथुरा में तैनात डिप्टी कमिश्नर (इंडस्ट्रीज) रामेन्द्र कुमार के बुज़ुर्ग पिता की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दो सगे भाइयों ने अपने साथियों के साथ वारदात को उस वक्त अंजाम दिया,जब बुज़ुर्ग खेत से वापस लौट रहे थे। इस बारे में पाली पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : पुलिस उपनिरीक्षक संजय कुमार सेवरही निलंबित
बताया गया है कि पाली थाने के गांव मुड़रामऊ निवासी रामेंद्र कुमार मथुरा में डिप्टी कमिश्नर (इंडस्ट्रीज) के पद पर तैनात हैं। रामेन्द्र कुमार के बुज़ुर्ग पिता दयाराम अपनी बुज़ुर्ग पत्नी के साथ गांव में ही रहते हुए खेती-बाड़ी का काम देखते थे। बताते हैं कि गुरुवार सुबह करीब 10:30 दयाराम अपने खेत से जानवरों के लिए चारा लेकर घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में महेश के ट्यूबवेल के पास गांव के महावीर ने अपने भाई रघुवीर के अलावा वहीं के परीक्षित उर्फ संदीप, मनोज व रजनीश के साथ मिल कर घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए बुज़ुर्ग दयाराम की जमकर पिटाई की और बांके से भी हमला कर दिया। इस तरह किए गए हमलें में
दयाराम वह लहूलुहान हो गए। शोरगुल सुनकर दयाराम के भाई रामपाल व भतीजे देवेश ने मौके पर पहुंचे,तभी हमलावर जान-माल की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। बुरी तरह ज़ख्मी हुए दयाराम को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया। जहां से मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। जहां से दयाराम को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया। ट्रामा सेंटर के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही दयाराम की मौत हो गई। इस बारे में एसएचओ पाली राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि गैस एजेंसी को लेकर दयाराम और महावीर के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास अध्यक्ष के वैवाहिक वर्षगांठ पर चमेली पुष्प पौध का हुआ रोपण