टोल टैक्स के पैसे बचाने के लिए अपना ऐसा तरीका, आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे
एनएचएआई के निर्देशानुसार फर्जी आई कार्ड से टोल पार करने की कोशिश करने वाले वाहन चालकों से 50 आई कार्ड जप्त किए गए।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार जयपुर (राजस्थान) । जयपुर सीकर हाईवे पर टाटियावास टोल प्लाजा पर मंगलवार को टोल प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए टोल बचाने के लिए वाहन चालक द्वारा दिखाये जाने वाले 50 फर्जी आई कार्ड जब्त किये गये। इनमें पुलिस समेत अन्य विभागों के अधिकारियों, कार्मिकों और कई जनप्रतिनिधियों के कार्ड भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : सनातन धर्म पर सवाल उठाने वाले पहले अपने बाप को जाने, यह क्या बोल गए सपा विधायक
इन कार्ड को जब्त करके टोल प्रबंधन पुलिस थाने में सौपेंगा। टोल मैनेजर महेश मीणा और रेवेन्यू मैनेजर अजय कुमार व्यास ने बताया कि एनएचएआई के निर्देशानुसार फर्जी आई कार्ड से टोल पार करने की कोशिश करने वाले वाहन चालकों के करीब 50 आई कार्ड जप्त किए गए हैं।
इनमें 20 से ज्यादा तो पुलिस विभाग से संबंधित है। इनके अलावा कई गृह मंत्रालय भारत सरकार लिखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर आए दिन वाहन चालक स्कैन किए हुए फर्जी आई कार्ड लेकर आते हैं। और टोल पार करने की कोशिश करते हैं। जहां उनसे टोल वसूल करने के बाद छोड़ देते हैं।
लेकिन मंगलवार को अभियान चलाते हुए फर्जी स्कैन किए हुए आई कार्डों को जप्त कर लिया गया। टोल कर्मियों ने बताया, कि वाहन चालक पुलिस के किसी भी उच्च अधिकारी आईपीएस तक के कार्ड एक जने ने तो विधानसभा का सदस्य का ही वहां प्रवेश पत्र ले आया। उसे टोल पर कराना चाह रहा था।
वहीं कुछ चालक भारत सरकार और राजस्थान सरकार का आई कार्ड लेकर आए। एक पुलिसकर्मी सीताराम पुत्र रतनलाल के नाम से तो तीन-तीन फर्जी आई कार्ड पकड़े गए हैं। टोल कर्मियों ने फर्जी कार्डों को जप्त कर लिया। जोकि लाखों रुपए की चपत लगा रहे थे। जिससे टोल को काफी राजस्व का नुकसान हो रहा था।
खास बात यह है कि टोल प्लाजा पर पूर्व में भी फर्जी आई कार्ड पकड़े गए थे। लेकिन टोल प्रबंधन आरोपी चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाय उनसे टोल वसूल कर जाने देते हैं। जिससे उनके हौसले बुलंद रहते हैं।
यह भी पढ़ें : सनातन धर्म पर सवाल उठाने वाले पहले अपने बाप को जाने, यह क्या बोल गए सपा विधायक