टैबलेट मिलते ही खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे
193 छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर टेबलेट प्राप्त किए ।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (संत कबीर नगर)। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत वृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय स्थित हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में टेबलेट का वितरण किया गया। स्नातकोत्तर कक्षाओं में कुल 220 छात्र-छात्राओं में टेबलेट का वितरण होना थाह जिसमें से 193 छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर टेबलेट प्राप्त किया। टैबलेट वितरण करते हुए महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर प्रताप विजय कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब बच्चों को मिल रहा है और यह योजना निश्चित ही उनके सशक्तिकरण में सराहनीय कार्य कर रही है।
यह भी पढें : नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित: एसपी सिंह बघेल
B.Ed विभाग के प्रोफेसर विजय राय ने कहा कि इस योजना का ज्यादा लाभ पिछड़े क्षेत्रों के लाभार्थियों को मिल रहा है। सरकार ने इस कदम से अमीर गरीब के बीच की दूरी को कम करने व सभी विद्यार्थियों को समान सुविधा देने का प्रयास किया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के लाभार्थी छात्र छात्राओं के साथ अन्य विभागों के शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
यह भी पढें : नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित: एसपी सिंह बघेल