चार अवैध प्लाटिंग पर फिर चला जीडीए का बुलडोजर
41 एकड़ में विकसित चार अवैध प्लाटिंग सहित कार्यालय भवन को ध्वस्त कर दिया गया
दिनेश चंद्र मिश्र,जिला प्रभारी :गोरखपुर। गोरखपुर में एक बार फिर अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दिया है ताल कंदरा एवं मोतीराम अड्डा में लगभग 41 एकड़ में विकसित चार अवैध प्लाटिंग व कार्यालय भवन को ध्वस्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें :दबंग प्रधान पति नहीं मानते सीएम, डीएम के दिशा निर्देश
जीडीए की ओर से 73 अवैध प्लाटिंग चिन्हित किए गए हैं। जीडीए की टीम विशेष कार्याधिकारी पीके सिंह के नेतृत्व में ताल कंदला पहुंची और यहां गोरखपुर कॉलोनाइजर्स एवं डेवलपर्स द्वारा 20 एकड़ में किए गए प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। उसके बाद न्यू बंधन सिटी मोतीराम अड्डा में 8 एकड़ में विकसित, समृद्धि बिहार 5 एकड़ में विकसित एवं प्लेटिनम पैराडाइज 8 एकड़ में विकसित को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रभारी मुख्य अभियंता द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक उक्त सभी प्लॉटर ने तलपट मानचित्र स्वीकृत नहीं करायी थी । विशेष कार्याधिकारी का कहना है कि अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। टीम में सहायक अभियंता कुंज बिहारी ,राज बहादुर सिंह अवर अभियंता मनीष त्रिपाठी, सत्य प्रकाश चौधरी, डीएन शुक्ला, रमापति वर्मा वादविभाग के अभय कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :दबंग प्रधान पति नहीं मानते सीएम, डीएम के दिशा निर्देश