घूस लेते कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकडा

25 हजार रुपये घूस ले रहा था कानूनगो 

अखिलेश राय, सम्पादक व प्रभारी (उ.प्र.):देवरिया। एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने सदर तहसील के एक राजस्व निरीक्षक को 25 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े :हेड कॉन्स्टेबल की पिस्टल चोरी करने वाला कारतूस के साथ गिरफ्तार

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के खड़ाइच गांव निवासी इंद्रेश कुमार गुप्ता ने एंटी करप्शन गोरखपुर से शिकायत की थी कि सदर तहसील के राजस्व निरीक्षक जोखन प्रसाद धारा 24 के तहत पैमाइश होने के बाद सरकारी पत्थर किसी ने उखाड़ दिया था।इसकी शिकायत उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस पर किया तो मामले में राजस्व निरीक्षक को आख्या देनी थी, इसके बदले में वह 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे।

शिकायत पर मंगलवार को एंटी करप्शन के निरीक्षक शिव मनोहर यादव के नेतृत्व में टीम ने राजस्व निरीक्षक जोखन प्रसाद को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली। कोतवाल राहुल सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े :हेड कॉन्स्टेबल की पिस्टल चोरी करने वाला कारतूस के साथ गिरफ्तार