ग्राम पंचायत बोहनाखैरी कठपुतली गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे
सरपंच सचिव ग्रामीणों को कर रहे नजरअंदाज नहीं मिल रहा पानी
मनोज मेहरा,मंडल प्रभारी :छिंदवाड़ा । जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत बोहनाखैरी में इन दिनों पानी-पानी को तरस रहे ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को सरपंच,सचिव नजरअंदाज करने में लगे हुए हैं।लोग 1 किलोमीटर दूर हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर हैं।ग्रामीणों ने बताया कि यहां के सरपंच, सचिव कठपुतली की तरह किसी ओर के कहने पर काम करते है।इसलिए मनरेगा के काम शुरू होते ही 15 दिनों में ही बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़े :पहाड़ी ब्लाक कार्यालय के प्रसाधन व शौचालय में गंदगी का अम्बार, देखिए VDO
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में ज्यादातर ताला ही लगा रहता है।सरपंच व सचिव के मनमानी और अभद्र व्यवहार से यहां के ग्रामीण खासे परेशान दिखाई दिये।ग्रामीणों ने बताया कि PHE विभाग द्वारा नलजल योजना के तहत हमारे घरों में नल कनेक्शन लगाया जाना है।मगर विभाग द्वारा लगभग 1 माह पूर्व से किसानों की निजी भूमि में गड्डा खोदकर नाली बनाई गई, जिसमें आज तक कोई पाइप लाइन नही डाली गई।किसानों का कहना है कि अभी बौनी का समय करीब है और PHE विभाग से संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि अभी लगभग 2-3 माह लग सकता है। विभाग द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।आक्रोशित ग्रामीणों व किसानों ने बोला है कि अगर हमारी समस्याओं का जल्द से निराकरण नही किया गया तो हमारे द्वारा कलेक्ट्रेट में जाकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
यह भी पढ़े :पहाड़ी ब्लाक कार्यालय के प्रसाधन व शौचालय में गंदगी का अम्बार, देखिए VDO