ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा : दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे 04अभियुक्त गिरफ्तार

ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा के दौरान 04स्थानों पर कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में 04अभियुक्त गिरफ्तार

दिनेश चंद्र मिश्र,जिला प्रभारी :गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में अंजुल चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में संबंधित तीन परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य की सूचना पर UPSSSC द्वारा आयोजित परीक्षा में कूटरचित तरीके से दस्तावेज में हेर फेर करके दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाले साल्वर गैंग के 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :बकरीद पर्व के मद्देनजर गोरखनाथ पुलिस अलर्ट

अभियुक्तगण शातिर किस्म के जालसाज प्रतियोगात्मक परीक्षाओं के साल्वर गैंग के अपराधी हैं अभियुक्तगण को क्रमशः भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय गोरखपुर, सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग दुर्गाबाडी गोरखपुर, एमएसआई इण्टर कालेज बक्शीपुर गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया।घटना का संक्षिप्त विवरण– प्रकरण 1. दिनांक 26.06.2023 को भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय गोरखपुर की प्रधानाचार्या ने सूचना दिया कि उनके महाविद्यालय पर आयोजित उ0प्र0 सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी/समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा-2018 पर अनुक्रमांक 01286308 पर अभियुक्त जगदम्बा पुत्र खुदीराम निवासी ग्राम कोठिया पोस्ट कोरछा थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ बताया जिससे पूंछताछ करने पर पुनः उसने अपना नाम चुन्नू कुमार पुत्र स्व0 अनिल सिंह निवासी नया टोला बख्तियारपुर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार जो अवैध रूप से जगदम्बा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था ।

प्रकरण 2. केन्द्र अधीक्षक सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग दुर्गाबाडी थाना कोतवाली, गोरखपुर ने सूचना दिया कि उनके विद्यालय पर आयोजित उ0प्र0 सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी / समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा 2018 में अनुक्रमांक 01013481 पर अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र राम प्रवेश प्रसाद निवासी ग्राम दोगी पोस्ट गोरौर, थाना छबिलापुर जनपद नालन्दा बिहार बताया जो विशाल पाण्डेय के स्थान पर उपरोक्त परीक्षा दे रहा था ।

प्रकरण 3. केन्द्र व्यवस्थापक एमएसआई इण्टर कालेज बक्शीपुर गोरखपुर ने सूचना दिया कि उक्त काजेज पर आयोजित उ0प्र0 सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी / समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा 2018 परीक्षा में अनुक्रमांक 00693463 पर अभियुक्त विपिन कुमार सिंह पुत्र स्व0 भगत सिंह निवासी छिवी सोनपुरवा थाना रसडा जनपद बलिया बताया जो सचिन कुमार के स्थान पर उपरोक्त परीक्षा दे रहा था।

प्रकरण 4. केन्द्र व्यवस्थापक एमएसआई इण्टर कालेज बक्शीपुर गोरखपुर ने सूचना दिया कि उ0प्र0 सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी / समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा 2018 परीक्षा केन्द्र एमएसआई इण्टर कालेज बक्शीपुर गोरखपुर में संपन्न हो रही थी। जहाँ पर अनुक्रमांक 00122313 पर अभियुक्त रामसेवक राव के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा दे रहा था।जो परीक्षा देकर के परीक्षा केन्द्र से चला गया। तब जाँच में इस बात की पुष्टि हुई। उपरोक्त सूचना पर मु0अ0सं0 224/23 धारा 419/420 भा0द0स0 6/10 उ0प्र0 सार्बजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधि01998 विरूद्ध रामसेवक राव अनुक्रमांक 00122313 पंजीकृत किया गया है ।

ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा के दौरान दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर अवैध तरीके से परीक्षा देने वाले अभियुक्त नंदन कुमार पुत्र राम सनेही सिंह निवासी कुल्ती पोस्ट कुल्ती थाना अस्थवा जिला नालन्दा बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी के आधार पर थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0 483/23 धारा 419,420 भादवि पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है ।

दिनांक 26.06.2023 को द्वितीय पाली मे आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा के दौरान ए0डी0 राजकीय कन्या इण्टर कालेज गोरखपुर मे अभ्यर्थी जयबहादुर निषाद पुत्र जयराम निषाद निवासी चमरई भोपौरा थाना घोसी जनपद मऊ के स्थान पर फर्जी तरीके से अभियुक्त नंदन कुमार पुत्र राम सनेही सिंह निवासी कुल्ती पोस्ट कुल्ती थाना अस्थवा जनपद नालन्दा बिहार द्वारा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया । जिसके पास से अभ्यर्थी जयबहादुर निषाद उपरोक्त का आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें :बकरीद पर्व के मद्देनजर गोरखनाथ पुलिस अलर्ट