ग्राम चतरपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गोवंश की हुई मौत
बिजली का ट्रांसफार्मर नीचे जमीन पर खुले में रखा होने के कारण हुई दुर्घटना।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार अफजलगढ (बिजनौर)। जनपद बिजनौर के ब्लॉक अफजलगढ़ के ग्राम चतरपुर (शाहपुर जमाल ऐ) में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण एक गोवंश की बिजली का करंट लगने के कारण मौत हो गई। जिस कारण सभी ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
यह भी पढें : शिक्षक दिवस पर जिले के शिक्षकों का हुआ सम्मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के ब्लॉक अफजलगढ़ के ग्राम चतरपुर (शाहपुर जमाल ऐ) में बिजली का ट्रांसफार्मर नीचे जमीन पर रखा हुआ है, जो कि राजू की चक्की के सामने सड़क किनारे बिल्कुल खुले में है। जिसका चारों तरफ किसी तरह की कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है। कि जिससे कोई भी आसानी से ट्रांसफार्मर तक ना जा सके। यही कारण रहा कि गोवंश घूमते घूमते खुले में रखें ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे और गोवंश को अचानक बिजली का करंट लगा और वह तुरंत मर गई। इस कारण ग्रामीणों में भी इस बात का डर सता रहा है कि यदि बच्चे खेलते खेलते ट्रांसफार्मर के पास चले जाएं तो बच्चों के साथ या किसी के भी साथ इस तरह की घातक दुर्घटना हो सकती है। इसमें बिजली विभाग को संज्ञान लेना चाहिए और ट्रांसफार्मर के रखने की स्थिति में सुधार करना चाहिए। ट्रांसफार्मर को इस तरह से रखना चाहिए कि वहां पर कोई भी बच्चा, व्यक्ति या कोई भी जानवर गोवंश इत्यादि आसानी से ना पहुंच सके और दुर्घटना का शिकार ना हो पाए।
यह भी पढें : शिक्षक दिवस पर जिले के शिक्षकों का हुआ सम्मान