गैंग बनाकर आपराधिक कृत्य करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित गिरोह संचालित करने वाले गैंगेस्टर के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विषय में त्वरित कार्यवाही करने के सीरिज में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन व ASP और UT  गोरखपुर एवं पुलिस उप अधीक्षक कोतवाली जनपद गोरखपुर एवं पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली जनपद गोरखपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :माल में शार्ट सर्किट से आगलगी, करोड़ों रुपए का कपड़ा जल के राख    

राजेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष राजघाट जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से संबंधित गैंगेस्टर एक्ट के वाँछित अभियुक्त एवं गैंग लीडर रविन्द्र निषाद पुत्र स्व. सुन्दर निषाद उर्फ भगाने निवासी चकरा अव्वल हर्बट बंधा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

अभियुक्त एवं गैंगलीडर एक शातिर किस्म का अपराधी है । यह अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक एंव दुनियाबी लाभ हेतु हत्या का प्रयास, गम्भीर चोट कारित करने, गाली गलौज, मकान को अवैध रूप से कब्जा करना व जान से मारने की धमकी देने जैसे जघन्य अपराध कारित करते है । इनके गैंग का समाज में भय एंव आतंक व्याप्त है जनहित में इनका स्वच्छन्द रहना सभ्य समाज के लिए घातक है। जिसके सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर के अनुमोदन पर थाना राजघाट पर मु0अ0स0 265/23 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।

उक्त के क्रम में गैंग लीडर उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष थाना राजघाट द्वारा उपरोक्त मुकदमे में वाँछित अभियुक्त एवं गैंग लीडर रविन्द्र निषाद पुत्र स्व. सुन्दर निषाद उर्फ भगाने निवासी चकरा अव्वल हर्बट बंधा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :माल में शार्ट सर्किट से आगलगी, करोड़ों रुपए का कपड़ा जल के राख