गायत्री परिवार द्वारा आयोजित दांपत्य सम्मेलन में शामिल हुए 135 जोड़े
मंत्रोच्चार के बीच वैवाहिक बंधन में बंधे जोड़ें
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) सुल्तानपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार सुल्तानपुर द्वारा शहर के एक मैरिज लॉन में दांपत्य सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां पर 137 जोड़ों ने मंत्रोच्चार के बीच एक साथ मिलकर एक दूसरे के लिए गए वचनों को निभाने का संकल्प लिया।
यह भी पढें : कारागार में मोबाइल तोड़ सिम कार्ड निगल गया बंदी
गायत्री परिवार शांतिकुंज के प्रतिनिधि के तौर पर पधारे केपी दुबे ने पति पत्नी के एक दूसरे प्रति समर्पण है एवं वैवाहिक जीवन में आने वाली समस्याओं से कैसे आपसी सामंजस्य से निपटा जा सकता है। इस पर प्रकाश डाला। शांतिकुंज प्रतिनिधि आशीष सिंह ने दंपतियों को विवाह के वचनों को निभाने का संकल्प दिलाया। दीप यज्ञ कार्यक्रम के दौरान राकेश सिंह, समर बहादुर सिंह के साथ कैलाश नारायण तिवारी भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर आरके वर्मा, डॉक्टर सुभाष, नूतन सिंह,मायानन्दा, प्रिया,डॉ रमेश ओझा, डॉ रवि त्रिपाठी, प्रभाकर सक्सेना, डॉ सुधाकर सिंह, जिला समन्वयक रुद्र प्रताप सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे ।
यह भी पढें : कारागार में मोबाइल तोड़ सिम कार्ड निगल गया बंदी