गरीबों की दुआएं देती हैं, काम करने का हौसला: मेनका गांधी

केंद्र सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर जनसंवाद में बोली सांसद- गरीबों को मजबूत कर रही सरकार।

मुकेश कुमार  (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) सुल्तानपुर।  पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर जनसंवाद करते हुए कहा कि गरीबों की दुआएं हमको काम करने का हौसला देती हैं। 10- 15 गांव को छोड़कर जनपद के 11 सौ गांव के दौरा कर चुकी हूं। कई गांव में दो से तीन चार दफा भी जा चुकी हूं। उन्होंने कहा कि मैं बिना जाति,कौम पूछे सब का काम करती हूं, और हमें खुशी तब मिलती है। जब उसी समय समस्या का समाधान हो जाता है।

यह भी पढें: पर्वतारोही अभिनीत को राज्यपाल ने बधाई देकर सम्मानित किया

श्रीमती गांधी ने प्रधानमंत्री की पीएम आवास योजना की सराहना करते हुए कहा अब तक 1,40,00000 गरीबों को आवास दिया जा चुका है। आने वाले तीन चार महीनों में बचे हुए पात्र 1लाख गरीबों को और आवास दिए जाएंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार गरीबों को मजबूत करने का काम कर रही हैं।  इसके पूर्व सांसद ने पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में 174 लाभार्थियों को पीएम मुद्रा योजना के तहत आठ करोड़ 70 लाख रुपए का वितरण किया, 51 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया। उन्होंने धम्मौर बाजार में ₹8100000 की लागत से नवनिर्मित उप डाकघर का लोकार्पण कर जनपद वासियों को एक और सौगात दी। इस अत्याधुनिक डाकघर से क्षेत्र के नागरिकों को आधार कार्ड, स्पीड पोस्ट ,बचत खाता संबंधी कई बचत योजनाओं एवं जीवन बीमा आदि का सीधा लाभ ले सकेंगे। लोकार्पण के अवसर पर श्रीमती गांधी ने सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। पत्रकारों से बातचीत में श्रीमती गांधी ने बताया कि वर्ष 2019 से अब तक 8,90,000 नागरिकों को मुद्रा योजना का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पीएम मुद्रा योजना से बड़ी संख्या में युवा अपने बिजनेस को आगे बढ़ा कर निर्भर हो रहे हैं। श्रीमती गांधी ने बताया कि हम डाकघर के लिए कई वर्षों से प्रयासरत थे। उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक कई बाजारों में नये डाकघर का निर्माण प्रस्तावित है। श्रीमती गांधी ने शनिवार को 19 करोड़ 60 लाख की लागत से बन रही कुडवार- इस्लामगंज-धम्मौर टू लेन मार्ग का निरीक्षण भी किया। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मजबूत व गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक तेजवंत सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, शशि कांत पांडे, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, नंदलाल पाल, शिव कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें : पर्वतारोही अभिनीत को राज्यपाल ने बधाई देकर सम्मानित किया