कस्टयूम ज्वैलरी उद्यमी के रूप में अब आगे आएंगी महिलाएं

बड़ौदा आरसेटी ने 35 महिलाओं को बनाया हुनरमंद ।

मुकेश कुमार   (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) अंबेडकरनगर।  बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आरसेटी द्वारा बेरोजगार हाथों को हुनरमंद बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कटेहरी में 13 दिवसीय कस्टयूम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुई।  इसमें चयनित बेरोजगार युवक युवतीयां प्रशिक्षण पाकर निकले।

यह भी पढें : कानपुर देहात पुलिस : हेड कांस्टेबल का गोकश गिरोह कनेक्शन

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी विकास मौर्य ने सहायक विकास अधिकारी अनिल सिंह, संस्था के निदेशक अजय वर्मा, वित्तीय सलाहकार रमाकांत सिंह एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कटेहरी के ब्लॉक मिशन मैनेजर वैभव श्रीवास्तव की मौजूदगी में समूह की 35 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि ने वह तरीका बताया जिससे वह इस कार्य को करके अपनी आमदनी दोगुनी कर सकती हैं। संस्था के निदेशक ने कहा कि इस कार्य की शुरुआत आने वाले त्योहार रक्षाबंधन मे राखियां बना कर किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी प्रिया सिंह ने किया। मौके पर कार्यालय सहायक शिवेंद्र सिंह के अलावा पूनम,कंचन, अनिता, विधाता, प्रतिमा गौतम, गुंजन, राधा, सुधा तिवारी, सुनीता, अंकुर राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

यह भी पढें :कानपुर देहात पुलिस : हेड कांस्टेबल का गोकश गिरोह कनेक्शन