कविता सिंह हिसार में हुई बेस्ट सेल्फी विद डॉटर अवार्ड से सम्मानित

कैंसर पीड़ित पिता का अपनी कमाई से कराया इलाज

अखिलेश राय, सम्पादक व प्रभारी (उ.प्र.):अयोध्या। भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या के हैरिंगटनगंज ब्लॉक के गणेशपुर गॉंव की कविता सिंह की कहानी बेहद दर्दभरी है। जिस गांव में वह रहती है। वहां के लोग भले ही सोशल हों लेकिन सोशल मीडिया के नाम पर कुछ नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से सेल्फी विद डॉटर की प्रशंसा की तो कविता सिंह इस मुहिम के साथ जुड़ी। कविता सिंह के पिता कैंसर के मरीज थे। कविता ने डिजीटल तकनीक के माध्यम से काम करते हुए पैसे जुटाए और अपने पिता का कैंसर का इलाज करवाया।

यह भी पढ़े :धूप से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में करें पानी का सेवन:डॉ0 संदीप अरुण

इसके बाद उसने अपने क्षेत्र की लड़कियों को न केवल सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अधिकारों की लड़ाई लडऩी सिखाई बल्कि गाली बंद, पीरियड चार्ट जैसे अभियान चलाकर अयोध्या में नई क्रांति की शुरूआत की। कविता सिंह के संघर्ष को देखेते हुए आज सेल्फी विद डॉटर दिवस के अवसर पर हरियाणा के हिसार में आयोजित राष्ट्रीय समारोह के दौरान उन्हें बेस्ट सेल्फी विद डॉटर के राष्ट्रीय अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। कविता सिंह के अनुसार इस अवार्ड से उन्हें अपने क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरणा मिली है। सुनील जागलान के मार्गदर्शन में वह इस मुहिम को अब और तेजी से आगे बढ़ाएंगी।

अभियान के संयोजक सुनील जागलान ने कहा कि हमें बहुत विश्वास है कि कविता सिंह अब इस अभियान के उद्देश्यों को लेकर ज़मीनी स्तर पर गॉंवों में कार्य जारी रखेगी और जल्द अयोध्या में सेल्फी विद डॉटर का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाऐगा।

यह भी पढ़े :धूप से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में करें पानी का सेवन:डॉ0 संदीप अरुण