औषधि निरीक्षक की छापेमारी में पकड़े गए फर्जी मेडिकल स्टोर
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) बाराबंकी । जिले के होलसेलर एजेंसी होल्डर तथा दवाओं की मार्केटिंग करने वालों से सांठगांठ करके नशीली को मानव विपरीत दवाओ की धड़ल्ले से बिक्री होने से लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है। कई ऐसे औषधि केंद्र जो गली मोहल्लों और संपर्क मार्गो के किनारे चोरी-छिपे चलाकर मोटी कमाई कर रहे हैं। तो कुछ हिस्सा अपने बचाव में न्योछावर करके सुरक्षाकवच ढाल ओढें। है। ऐसी ही कुछ दुकानों पर विभाग ने छापेमारी करके गुडवर्क किया है।
यह भी पढें :अपना दल एस जिलाध्यक्ष पर दबंगों ने ताना असलहा,जांच में जुटी पुलिस
शहर से ग्रामीण इलाकों तक फैले इस जाल पर विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी मे प्राप्त शिकायत की फेहरिस्त में दरियाबाद व रामसनेहीघाट में संचालित मेडिकल स्टोर द्वारा नक़ली एवं एक्सपायरी औषधीय का क्रय-विक्रय कार्य किया जा रहा है। अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर जांच के क्रम में जी सी श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त (औषधि) अयोध्या मंडल अयोध्या के निर्देशन में सीमा सिंह औषधि निरीक्षक द्वारा थानाक्षेत्र दरियाबाद तहसील रामसनेहीघाट में स्थित मेडिकल स्टोर छापे की कार्यवाही की गई। जिनमें आमीन मेडिकल स्टोर, राजहंस मेडिकल स्टोर तथा श्याम मेडिकल स्टोर की जांच की गई। जिसमें श्याम मेडिकल स्टोर मोहल्ला दरबारी दरियाबाद बिना वैद्य लाइसेंस के संचालित पाया गया। जिसके संचालक प्रदीप कुमार निवासी बरवारी दरियाबाद द्वारा किया जा रहा था। मौके पर मेडिकल स्टोर के भंडारित पाई गई। डेढ़ लाख रुपए कीमत की एलोपैथिक औषधियां सीज की गई। जिसमे में एक्सपायरी गोसिया भी सम्मिलित हैं, तथा चार संदिग्ध औषधि के नमूने संग्रहित किए गए। अन्य दोनों मेडिकल स्टोर पर पाई गई अनियमितताओं के दृष्टिगत इन्हें नोटिस जारी किया गया तथा दो संदिग्ध औषधीयो के नमूने संग्रहित किए गए। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोषी व्यक्ति के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की सुसंगत धाराओं में न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।
यह भी पढें :अपना दल एस जिलाध्यक्ष पर दबंगों ने ताना असलहा,जांच में जुटी पुलिस