एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी का हुआ भव्य स्वागत

अधिकारी बनकर पहली बार अपने गृह जनपद मे आई प्रतिक्षा त्रिपाठी।

मुकेश कुमार  (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (सीतापुर)। अधिकारी बनकर पहली बार अपने गृह जनपद में आई प्रतीक्षा त्रिपाठी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। थाना क्षेत्र सकरन इलाके के दोगना निवासी प्रतिक्षा त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी बनकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।

यह भी पढें: पहले युवक की आंख फोड़ी फिर पीटकर मार डाला

शनिवार को जब मैं अपने गांव आने की सूचना जब क्षेत्र के लोगों को लगी तो अपने गांव की बेटी को अधिकारी के रूप में देखने के लिए मानव होड़ सी लग गई। भारत पैट्रोल पंप और यज्ञशाला मोड़, कस्बा सकरन, बालाजी मंदिर दुकानों पर लगी लोग पहले से फूल माला लेकर और गाजे-बाजे के साथ पहले से एकत्रित लोगों के द्वारा प्रतीक्षा त्रिपाठी का जोरदार स्वागत किया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोगों ने खुशी जाहिर की। प्रतीक्षा त्रिपाठी ने लोगों को बताया कि एसडीएम मैं कहीं और हूं अपने गांव और क्षेत्र की मैं बेटी ही हूं और ग्रामीणों से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील भी की।

यह भी पढें: पहले युवक की आंख फोड़ी फिर पीटकर मार डाला