एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाता साफ करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
उतरौला कोतवाली की पुलिस ने किया खुलासा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है गैंग, फरार है तीन सदस्य
बलरामपुर। ATM कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खाते से पैसा निकालने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का खुलासा कोतवाली उतरौला पुलिस ने करते हुए गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एटीएम कार्ड, नकदी, वाहन और भारी मात्रा में कपड़े मिले हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी जौनपुर जिले के निवासी हैं, पुलिस के मुताबिक इस अन्तर्जनपदीय गैंग में भदोही और सिद्धार्थनगर लोग के भी शामिल हैं, यह सभी आरोपी फरार हैं उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। गैंग का नेटवर्क अवध और पूर्वाचल के जिलों में फैला हुआ है। गैंग के लोग तीन साल से भोले भाले नागरिकों को निशाना बनाकर उनके बैंक खाते को साफ कर रहे हैं। उतरौला पुलिस द्वारा गैंग का पर्दाफाश किए जाने के बाद अन्य सदस्य भूमिगत हो गए हैं। सर्विलांस की मदद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें : उत्कृष्ट कार्य योजना के लिए डालमिया चीनी मिल रामगढ़ को सीएम योगी से मिला पुरस्कार
बलरामपुर जिले में बीते कई महीनों से एटीएम बदलकर खातों से पैसा निकालने की घटनाएं घटनाओं में बढ़ोतरी हुई। मामला संज्ञान में आने के बाद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व डिप्टी एसपी उदयराज सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे ATM कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसा उड़ाने वाले गैंग का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सौंपी।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने सर्विलांस की मदद से एटीएम कार्ड उड़ाने वाले गैंग को निरंतर प्रयास के बाद दबोचने मे सफलता हासिल की है।
पुलिस की घेराबंदी मे रविवार को आसाम रोड उतरौला पर स्थित हिताची एटीएम सेंटर से दो युवकों को दबोचा गया। उनकी पहचान कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ अर्जुन पुत्र मुन्नू मिश्रा निवासी ग्राम सिधवन थाना रामपुर जिला जौनपुर और सत्य प्रकाश उपाध्याय उर्फ विपिन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय निवासी उडानपुर पचौली मानपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर के रुप मे हुई है।
इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 11700 नगद व एक अदद ATM कार्ड व घटना में प्रयुक्त वाहन UP 55AE 7170 व ATM कार्ड प्रयोग कर खरीदा गया 24 अदद कपड़ा (कीमती लगभग 27000 बरामद किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्टी एसपी उदयराज सिंह और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे की पूछताँछ मे पकड़े गए अभियुक्त कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ अर्जुन व सत्य प्रकाश उपाध्याय उर्फ विपिन ने बताया कि उनके साथी संजय कुमार गौड पुत्र रमेश कुमार निवासी मुडिला बख्सी थाना त्रिलोकपुर जिला सिद्धार्थ नगर, अश्वनी तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी भीमसेन पुर थाना सुरियावा जिला भदोही का एक संगठित अन्तर्जनपदीय गिरोह है, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, बनारस, भदोही, जौनपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी आदि जिलो व मध्य प्रदेश में घूमकर ATM में पैसा निकालते समय भोले भाले लोगो का मदद करने के नाम पर ATM पिन जान लेते है और उसका ATM कार्ड बदल देते है बदले में मिले ATM कार्ड से ATM मशीन और जनसेवा केन्द्र से पैसा निकालते है तथा ATM कार्ड स्वैप कर खरीदारी करते है जब तक कि पैसा खत्म न हो जाय या कार्ड ब्लाक न हो जाय।
दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सन 2020 से वह सभी यही कार्य कर रहे है। यह भी कहा कि उनका एक संगठित गिरोह है जिसमें संजय की कार UP 55AE 7170 से ATM बदलकर पैसा निकालने का काम करते है संजय और अश्वनी तिवारी ATM मशीन के बाहर रेकी का कार्य करते है और हमलोग ATM बदलकर पैसा निकालते है।
पुलिस को है अब इनकी तलाश
1. संजय कुमार गौड पुत्र रमेश कुमार निवासी मुडिला बख्सी थाना त्रिलोकपुर जिला सिद्धार्थ नगर ।
2. अश्वनी तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी भीमसेन पुर थाना सुरियावा जिला भदोही ।
इन घटनाओं को गैंग ने दिया था अंजाम
1. मुअसं 112/2023 धारा 379/420/411 भादवि0 थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर।
2. मुअसं 122/23 धारा 379/420 भादवि थाना को0नगर बलरामपुर।
3. मुअसं. 222/23 धारा 379/420 भादवि. व 66सी आईटी एक्ट थाना पचपेड़वा बलरामपुर।
4. मुअसं 116/2023 धारा 419/420 भादवि थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।
पुलिस ने की यह बरामदगी
1. ATM मशीन से निकाले गये – 11700/-रु. नगद ।
2. एक अदद ATM कार्ड HDFC बैक।
3. घटना में प्रयुक्त एक अदद स्विफ्ट वीडीआई वाहन UP 55AE 7170
4. खरीदारी के 24 अदद कपड़ा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दूबे ।
2. उ.नि श्री मनीष कुमार मिश्र।
3. उ.नि श्री स्वतन्त्र कुमार ।
4. हे.का. सुशील पाण्डेय ।
5. का. अरविन्द यादव ।
6. का. लक्की यादव ।
7. का. अमन शर्मा ।
8. का. प्रशान्त शर्मा ।
9. का. उपेन्द्र सिंह ।
10. का. नीरज कुमार ।
11. का. भरतभूषण सिंह ।
12. सर्विलांस सेल बलरामपुर
यह भी पढ़ें : उत्कृष्ट कार्य योजना के लिए डालमिया चीनी मिल रामगढ़ को सीएम योगी से मिला पुरस्कार