एक भैंस ने दो बच्चो को जन्म दी देखने के लिए लग रही लोगो की भीड़
पशु चिकित्सक भी हैरान,भैंस की लगने लगी कीमत एक लाख रुपये
कृष्णा यादव, गोपालगंज। गोपालगंज जनपद के बल्ली छापर गाँव निवासी नंदी राय के घर 5वीं बार गर्भ धारण करने के बाद कल गुरुवार के दिन भैंस ने 2 बच्चों को जन्म दिया है पहला मादा तथा दूसरा नर है, जिसको पाड़ी तथा पड़वा बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :हाई वोल्टेज का तार टूट कर गिरा, करेंट के चपेट में आए 30 लोग झुलसे ,कई लोगो की हालत नाजुक
जिसको देखने के लिए दूर-दूर के लोग पहुंच रहे हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस भैंस की कीमत ₹1लाख तक ग्राहकों ने दिया है,परंतु भैंस का मालिक बेचने से इंकार कर दिया। कुदरत की इस करिश्मा के चलते पशु चिकित्सक भी हैरान है। पशु चिकित्सक की माने तो गर्भ धारण करते हुए समय दो शुक्राणुओं के आपस में मिलने के कारण भैंस ने 2 बच्चों को जन्म दिया। इसको देखने के लिए कौतूहल मचा हुआ है।
वही भैंस मालिक के परिवार इसको देवी का अवतार मान रहे हैं। उनका कहना है कि यदुवंशी परिवार में लखपतिया भैंस ने दो बच्चों को अद्भुत जन्म दिया है। भैंस की चर्चा धीरे-धीरे आम होती जा रही है तथा देखने वालों की भीड़ गांव में बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें :हाई वोल्टेज का तार टूट कर गिरा, करेंट के चपेट में आए 30 लोग झुलसे ,कई लोगो की हालत नाजुक