अपना दल एस जिलाध्यक्ष पर दबंगों ने ताना असलहा,जांच में जुटी पुलिस
जिले के प्रभारी मंत्री के पार्टी जिलाध्यक्ष के साथ घटने से मचा हड़कंप।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश): सुल्तानपुर। योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल के प्रभार वाले जिला सुल्तानपुर में उनके पार्टी के जिला अध्यक्ष अविनाश पटेल पर दबंगों ने असला तान दिया। दबंगों की धक्का-मुक्की में वह घायल हुए हैं। उन्हें दबंगों ने जान से मारने की नियत से धमकी भी दी है। पीड़ित जिलाध्यक्ष ने एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढें: डिप्टी कमिश्नर के पिता की पीटकर दिनदहाड़े हत्या
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाना अंतर्गत विकवजितपुर गांव के जिला अध्यक्ष अविनाश पटेल अपनी आयल मिल से वापस अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से घर जा रहे थे। जब वह थाना क्षेत्र के विकवजितपुर के मेला बाले बाग के पास पहुंचे थे।कि भट्टा गांव निवासी मन्नु सिंह पुत्र जितेंद्र अपने दो साथियों के इंडिका कार से पहुंचा आरोप है कि दबंगों ने जिलाध्यक्ष के गाड़ी ओवरटेक कर और फिर अवैध असला तानकर गालियां देने लगे बचाव में जिलाध्यक्ष ने गुहार लगाई तो दबंगों ने उन्हें गाड़ी से खींचा इसमें जिलाध्यक्ष लड़का कर गिर गए, उन्हें चोट भी आई। गुहार पर लोग आए तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इस मामले में एसपी से शिकायत की है। जिसमें पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढें :डिप्टी कमिश्नर के पिता की पीटकर दिनदहाड़े हत्या