अधूरी सड़क व पुलिया का होगा निर्माण, स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा रामगांव
क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जिला पंचायत प्रतिनिधि कुंवर अरुणवीर सिंह ने दिया आश्वासन, समाजसेवी दीपक सिंह ने क्षेत्र के लोगों से मांगा प्रस्ताव
बहराइच। रामगांव क्षेत्र का समग्र विकास होगा। स्ट्रीट लाइट से रामगांव क्षेत्र जगमगाएगा साथ ही अधूरी सडक व पुलिया का भी निर्माण होगा। यह आश्वासन पूर्व एमएलए व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुंवर अरुणवीर सिंह ने समाजसेवी दीपक सिंह से बातचीत के दौरान दिया। इस मामले में समाजसेवी दीपक सिंह ने क्षेत्र के अपने समर्थकों से अधूरे निर्माण के साथ ही स्ट्रीट लाइट कहां-कहां लगनी है, इसका प्रस्ताव मांगा है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के इस आश्वासन से क्षेत्र के लोगों में हर्ष है।
यह भी पढ़ें : पर्यावरण जल संरक्षण चौपाल संग वृक्ष गंगा अभियान का शुभारम्भ
बहराइच जिले का राम गांव क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। अभी भी क्षेत्र की सड़कों पर लोग हिचकोले खाते हुए यात्राएं करते हैं। इसके अलावा गांव में लिंक मार्ग, पेयजल, बिजली समेत अन्य अनेक मूलभूत समस्याओं का लोग सामना कर रहे हैं। इस मामले में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता दीपक सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व विधायक कुंवर अरुणवीर सिंह से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की थी। पूर्व विधायक अरुणवीर सिंह ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसके निदान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और कुंवर अरुण वीर सिंह ने समाजसेवी एवं भाजपा नेता दीपक सिंह को राम गांव क्षेत्र के समग्र विकास का भरोसा दिलाया है। कहा है कि अधूरे पुल पुलिया और सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा साथ ही राम गांव क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इस दिशा में कार्य शुरू हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुंवर अरुण वीर सिंह ने वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता दीपक सिंह से इस मामले में क्षेत्र के अधूरे और नए कार्यों का प्रस्ताव भी देने को कहा है।
उसी के तहत गुरुवार को वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता दीपक सिंह ने अपने नेवादा मोड़ राम गांव स्थित कार्यालय पर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र के अधूरे निर्माण कार्यों और स्ट्रीट लाइटों के लिए स्थान चयन का प्रस्ताव शीघ्र देने को कहा है। वरिष्ठ समाजसेवी दीपक सिंह ने कहा कि 1 सप्ताह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को क्षेत्र की स्थिति का पूरा लेखा-जोखा दिया जाएगा उसी के अनुसार राम गांव क्षेत्र का समग्र विकास शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व एमएलए व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि से क्षेत्र के लोगों को काफी आस है। बड़े भैया कुंवर अरुण बीर सिंह ने वादा किया है कि इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा।
यह भी पढ़ें : पर्यावरण जल संरक्षण चौपाल संग वृक्ष गंगा अभियान का शुभारम्भ