अधिराज बने इंडियन टैलेंट फाइट के विजेता
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (हरदोई)। उत्तराखंड के रुड़की में रविवार को इंडिया टैलेंट फाइट के दूसरे राउंड की रिकॉर्डिंग कोई जिसमें लड़कों में जो जनवरी में टॉप 4 प्रतिभागी चुने गए थे, उनके बीच मुकाबला हुआ। जिसमें निर्णायकओ पवन लता जोशी, अंशपुरी व सारा ने हरदोई के आवास विकास कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय अधिराज सिंह को विजेता घोषित किया गया।
यह भी पढें : श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के सदस्यों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
वहीं हरदोई की ही प्रतिभागी तनिष्का दत्त लड़कियों में चौथे स्थान पर रही। इस टीवी राउंड रिकॉर्डिंग का प्रसारण एंड टीवी पर किया जाएगा। आज हरदोई वापस पहुंचने पर अधिराज और कनिष्का के शुभचिंतकों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया व नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने उनके आवास पर जाकर शुभकामनाएं दी, और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही यह भी कहा कि किसी भी तरह की मदद के लिए वह बच्चों के साथ खड़े हैं। अधिराज ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता रूबी सिंह, पिता विपिन सिंह और शुभचिंतकों को दिया। स्वागत करने वालों में प्रियांशु सुमन देव शिवा गुप्ता, तनु रेनु दत अंशिका सिंह आयुषी अस्थाना, सूरज सिंह सहित अन्य लोग रहे।
यह भी पढें :श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के सदस्यों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ