अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम द्वारा चलाए गए अभियान से नागरिक हुए जागरूक

स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर अतिक्रमण ध्वस्तिकरण के साथ जुर्माना वसूलने की कार्यवाही

दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के आदेश पर लगातार अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से नागरिक हुए सतर्क विगत दिनों सावित्री अस्पताल से बक्ची पुलिया तरफ हुए मुख्य नाले पर अतिक्रमण को नगर निगम की टीम ने ध्वस्त किया था एवं शेष बचे अतिक्रमण को तुरन्त एक सप्ताह मे स्वयं हटा लेने के लिए अतिक्रमण कर्ताओ को निर्देशित किया था।

यह भी पढ़ें :टमाटर बना कस्टम विभाग के गले का फांस, कस्टम अधीक्षक समेत सात कर्मचारियों पर गिरी गाज, सभी हटाए गए

यदि नहीं हटाया गया तो अभियान चला नगर निगम कार्यवाही करेगा। जिसपर नागरिको ने सतर्कता दिखाते हुए स्वयं अपने -अपने अतिक्रमण को हटाने शुरू कर दिए है। नगर आयुक्त ने बताया की जल्द ही सावित्री अस्पताल से टीन घर पुलिया तक पूरी तरफ अतिक्रमण मुक्त नाला हो जाएगा। जिस पर विधिवत नाला सफाई अभियान चला सफाई होगी। साथ ही जिनके द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया होगा,उन पर पुनः रविवार को जुर्माना वसूलने के साथ-साथ पूरी तरह अतिक्रमण ध्वस्तिकरण की कार्यवाही होगी ।

यह भी पढ़ें :टमाटर बना कस्टम विभाग के गले का फांस, कस्टम अधीक्षक समेत सात कर्मचारियों पर गिरी गाज, सभी हटाए गए