अंतरराष्ट्रीय ओलपिंक दिवस पर खेलो का हुआ आयोजन

अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर जिला ओलंपिक संघ शाहजहाँपुर व जिला खेल कार्यालय द्वारा परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में फुटबॉल मैच व वेटलिफ्टिंग खेल का आयोजन किया गया। जिसमे प्रिंस क्लव ने विजेता व स्टेडियम हथौड़ा ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।

शाहजहांपुर। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर जिला ओलंपिक संघ शाहजहाँपुर व जिला खेल कार्यालय द्वारा परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में फुटबॉल मैच व वेटलिफ्टिंग खेल का आयोजन किया गया। जिसमे प्रिंस क्लव ने विजेता व स्टेडियम हथौड़ा ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें : रेडियो जंक्शन बनेगा श्रोताओं के सपनों की उड़ान भरने वाले सफर का प्लेटफार्म

विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि डॉ. के.डी सिंह निगम पार्षद अनूप गुप्ता, निगम पार्षद अनूप त्रिवेदी ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ सचिव नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि जिला ओलंपिक संघ हमेशा खिलाड़ियों के उत्थान को प्रयासरत है। युवाओ में खेल भावना जगे वो देश समाज का नाम रोशन करें कार्यकारी अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि आज खेल के लिये सरकार भी प्रोत्साहन दे रही है। खेलो में भविष्य उज्वबल है। जिला फुटबॉल एशोसिएशन सचिव दिलीप शर्मा ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा, प्रिंस क्लब, आन्नद स्पोर्टिंग, हरिकौशल त्यागी क्लब, प्रिंस क्लब, व आर्डनेंस क्लब सहित 6 टीमो के बीच मैच हुआ। कोच व निर्णायक आँशु रहे। अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी अजय पाल वर्मा के नेतृत्व में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

45 किलो वर्ग में रौली वर्मा प्रथम, कौसिल्या द्वितीय, लक्ष्मी देवी तृतीय 49 में नेहा वर्मा प्रथम निकिता द्वितीय पर्यान्शिका तृतीय रही। 55 किलो में खुशबू प्रथम अंशिका दितीय स्थान पर रही। ओलंपिक दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में सभी बच्चो को जिला ओलम्पिक संघ द्वारा जलपान व पुरुस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष शुक्ला, प्रमोद पांडेय, मयंक मिश्रा, राघवेंद्र मिश्रा, प्रमोद अवस्थी, आँशु, दिलीप शर्मा, सोनपाल, योगेंद्र किशन, विनय गुप्ता, केडी सिंह, अनूप गुप्ता, अनूप त्रिवेदी, सुनील तिवारी, शिवशंकर आदि का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें : रेडियो जंक्शन बनेगा श्रोताओं के सपनों की उड़ान भरने वाले सफर का प्लेटफार्म