विवेक बिंद्रा केस में आया नया मोड़, सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम

यानीका के परिजन नोएडा डीसीपी से मिलकर आगे की कार्रवाई के लिए बात करेंगे।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार  नोएडा (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज हो रही है। अब एक महिला ने अपने पति पर शादी के 1 महीने बाद ही एक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। महिला को पीटने वाला कोई आम आदमी नहीं है बल्कि इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा है।

यह भी पढ़ें : अपने ही बहा रहे अपनों का खून, रिश्तों की है यह कैसी डोर

विवेक बिंद्रा और नोएडा पुलिस ट्विटर एक्स पर ट्रेंड कर रही है। लोग मोटिवेशनल स्पीकर के इस रवैये पर एक्शन की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नोएडा पुलिस विवेक विन्द्रा को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाएगी। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

वहीं सोमवार को विवेक की पत्नी यानिका के परिजन पुलिस अधिकारियों से मिलकर मामले में तेजी से कार्रवाई करने की मांग करेंगे। हालांकि इस मामले में नोएडा पुलिस का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका के वकील वासु ने बताया कि मारपीट से यानीका की हालत ठीक नहीं है।

वासु और यानीका के परिजन नोएडा डीपी से मिलकर आगे की कार्रवाई के लिए बात करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को अधूरे स्टेटमेंट के साथ ही सिर्फ आधे पन्ने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कि गई। इसके बाद से यानीका और उसके भाई दोनों ही परेशान है।

ऐसे में फूल स्टेटमेंट के साथ एफआईआर में संशोधन की बात करेंगे। आपको बता दें कि विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर उनके  2.14 करोड़ सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 3.90 मिलियन फॉलोअर है। एक्स पर भी 3.73 लाख लोग विवेक को फॉलो करते हैं। पत्नी की पिटाई का मामला सामने आने के बाद से विवेक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

अधिकतर लोग इस मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं कई लोग उनके पुराने वीडियो को पोस्ट कर तरह तरह की बातें लिख रहे हैं। पुलिस को दिए शिकायत में वैभव क्वात्रा ने बताया कि उनकी बहन यानीका की शादी बीते 6 नवंबर को विवेक बिंद्रा के साथ ललित मानगर होटल में हुई थी।

शादी के करीब एक माह बाद 7 दिसंबर को तड़के ढाई से तीन बजे के बीच विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से बहस कर रहे थे। इस बात को लेकर नव विवाहिता पत्नी यानिका के बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया। एफआईआर के अनुसार गाली गलौज करते हुए विवेक ने यानीका को बुरी तरह से पीटा ।

मारपीट की वजह से यानिका के पूरे शरीर पर घाव है।कान से सुनाई नहीं पड़ रहा है। यानिका के बाल नोचने की वजह से यानिका के सिर में भी घाव है। विवेक ने पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया है। कई दिन तक घायल महिला का दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार चला रहा है।

यह भी पढ़ें : अपने ही बहा रहे अपनों का खून, रिश्तों की है यह कैसी डोर