विशाल हत्याकांड में तीसरा आरोपी पीयूष गिरफ़्तार, मुज़फ्फरनगर।
बीतें मंगलवार 29 जनवरी को नई मंडी क्षेत्र के अग्रसेन विहार के पास जानसठ रोड पर स्थित शराब के ठेके पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। यहां पर कुछ युवकों ने अचानक ही फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से अग्रसेन विहार में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी विशाल देशवाल की मौत हो गई थी। जबकि उसका सहकर्मी साथी अग्रसेन विहार निवासी अनुज लाटियान घायल हुआ था। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए अगले ही दिन बुधवार को मुख्य आरोपी सूर्य नगर निवासी योगराज त्यागी को मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर लिया था।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।
नई मंडी क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी मेरठ निवासी विशाल की सरेआम गोलियां चलाकर हत्या करने के प्रकरण में पुलिस ने सोमवार को एक अन्य आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ़्तार कर लिया है।
पुलिस अभी तक इस प्रकरण में एक बाल अपचारी सहित तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस कार्यवाही कर रही है।
बीतें मंगलवार 29 जनवरी नई मंडी क्षेत्र के अग्रसेन विहार के पास जानसठ रोड पर स्थित शराब के ठेके पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। यहां पर कुछ युवकों ने अचानक ही फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से अग्रसेन विहार में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी विशाल देशवाल की मौत हो गई थी।
जबकि उसका सहकर्मी साथी अग्रसेन विहार निवासी अनुज लाटियान घायल हुआ था। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए अगले ही दिन बुधवार को मुख्य आरोपी सूर्यनगर निवासी योगराज त्यागी को मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर लिया था।
जबकि उसके साथी एक बाल अपचारी को भी हिरासत में ले लिया गया था।
दोनों पक्षों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को झगड़ा हुआ था। उसी की रंजिश में दो दिन बाद यह हत्याकांड किया गया। नई मंडी पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड के अन्य आरोपी पीयूष सारंग को गिरफ़्तार कर लिया। पीयूष के पास से वारदात में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद किया है।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया है कि विशाल हत्याकांड में आरोपी पीयूष सारंग को पुलिस टीम द्वारा तमंचे के साथ गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में भी पुलिस कार्यवाही कर रही है।
यह भी पढ़ें – शासन के आदेशों को ताक पर रख, बिना हेलमेट के पेट्रोल दे रहे, सलेमगढ़ व तमकुही क्षेत्र के पेट्रोल पंप वाले