वाराणसी कोर्ट में नदेसर गोलीकांड के वादी की गवाही।

अभियोजन के वकील ज्योति शंकर उपाध्याय ने केस में वादी के बयान की अपील की है। इसके लिए वर्चुअल पेशी का विकल्प भी सुझाया है। वहीं वादी के वकील दीनानाथ सिंह और अनुज यादव पक्ष रखेंगे।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार वाराणसी (उत्तर प्रदेश )।

पूर्व सांसद धनंजय पर 22 साल पहले चली थी गोली, विधायक अभय विनीत है आरोपी। 

वाराणसी के चर्चित टकसाल सिनेमा पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हुए हमले में आज विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट में सुनवाई होगी। अपर जिला जज के केस के वादी एसपी सिंह तोमर को तलब किया गया है। कोर्ट में अब तक वादी की गवाही अधूरी है, जिसे पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – थाना शाहपुर पुलिस द्वारा 3 वारंटी अभियुक्तगण गिरफ्तार।

डॉक्टरों ने कैंसर बताया है। गंभीर हालत में उन्हें जांच के बाद बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियोजन के वकील ज्योति शंकर उपाध्याय ने केस में वादी के बयान की अपील की है। इसके लिए वर्चुअल पेशी का विकल्प भी सुझाया गया है।

वहीं ,वादी के वकील दीनानाथ सिंह और अर्जुन यादव पक्ष रखेंगे। केस में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जिरह पूरी हो गई। जिसमें पूर्व सांसद ने विधायक अभय सिंह समेत चार-पांच लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। जज ने अगली सुनवाई के लिए अभियोजन से वादी की मेडिकल स्थिति भी मांगी थी।

यह भी पढ़ें – मंडलायुक्त ने तहसील मुख्यालय पर जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से की गई शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश