उत्तर प्रदेश में लव मैरिज की ज़िद को लेकर, पानी की टंकी पर चढ़ी युवती, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा।

बदायूं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती अपने प्रेम की खातिर पानी की टंकी पर चढ़कर मरने पहुंच गई। वह अपनी बहन के देवर से शादी करना चाहती थी। इस कारण से युवती का कई घंटो तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। बाद में किसी तरह उसे समझाकर नीचे लाया गया और परिजनों के हवाले किया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बदायूं (उत्तर प्रदेश )।

यूपी के बदायूं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती अपने प्रेम की खातिर पानी की टंकी पर चढ़कर मरने पहुंच गई। वह अपनी बहन के देवर से शादी करना चाहती थी। इस कारण से युवती का कई घंटो तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। 

अपनी बहन के देवर से शादी करने के मामले में युवती ने यह कृत्य करने की सोची। इस कारण से युवती का कई घंटो तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला।

बाद में किसी तरह उसे समझा-बुझाकर नीचे लाया गया, और फिर बाद में युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

मामला जनपद बदायूं के थाना मूसाझाग इलाके के गांव का है। एक लड़की मंगलवार को गांव में बने पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गई और आत्महत्या की कोशिश करने लगी।

लड़की को वहां देखकर परिजनों समेत गांव वालों में खलबली मच गई। मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। भीड़ को टैंक से दूर रखकर पुलिस समेत गांव के कुछ लोग टंकी पर चढ़े। फिर उन्होंने लड़की को टंकी से नीचे उतारा, और परिजनों के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें – डूंगरपुर मामले में कोर्ट नहीं पहुंचे गवाह, दो पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ गैर ज़मानती वारंट जारी।