यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: बहराइच के 125 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल, सीसीटीवी से हो रही कड़ी निगरानी : डीएम मोनिका रानी… देखें Video
परीक्षा का शांतिपूर्ण संचालन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रिपोर्ट : अजय पाठक : बहराइच। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 सोमवार से जिले के 125 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गई। प्रशासन द्वारा नकल रोकने और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं, छात्रों को तनाव न लेने की सलाह… देखें Video 👇
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता और शांति से हो रही हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे बिना किसी तनाव के आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें।
सीसीटीवी निगरानी और मजिस्ट्रेट की तैनाती
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो पूरे परीक्षा सत्र के दौरान मौजूद रहेंगे।
नकल पर रोक, 6 सचल दस्ते सक्रिय
परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। इसके लिए छह सचल दस्ते बनाए गए हैं, जो लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं और औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
परीक्षा 12 मार्च तक, पारदर्शिता प्राथमिकता
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि यूपी बोर्ड की यह परीक्षा 12 मार्च 2025 तक चलेगी। प्रशासन ने साफ किया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।