ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी, पिकनिक पर गए तीन डॉक्टर समेत पांच डूबे, एक की मौत।

पानी का बहाव तेज होने के कारण एक - एक कर पांच लोग डूबे। पिकनिक मनाने के दौरान प्रेरणा मुंडा पुत्री रिटायर्ड डॉक्टर प्रवीण मुंडा लापता हो गई। बच्चों के लापता होने की बात बच्चों ने अपने स्वजन को बताई, इतना सुनकर ही भगदड़ मच गई।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सिंगरौली (मध्य प्रदेश)। पिकनिक मनाने के लिए निकले नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के तीन डॉक्टर और एक बालिका समेत पांच लोग रविवार दोपहर जिले के सरई तहसील स्थित गोपद नदी में डूब गए। तीन डॉक्टरों जैसे-तैसे बाहर आ गए। हादसे में एक डॉक्टर की‌ मौत हो गई और 13 वर्षीय बालिका प्रेरणा मुंडा लापता है।

मौके पर 14 सदस्यीय रेस्क्यू टीम तैनात………….

एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया है कि मौके पर 14 सदस्यीय रेस्क्यू टीम तैनात है। बालिका की तलाश जारी है। एनसीएल स्थित नेहरू अस्पताल के डेंटल प्रमुख डॉक्टर हरीश सिंह की मौत हो गई है। देउरदह घाट मंदिर पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें – जनता दर्शन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सुनी 300 लोगों की समस्याएं।

पुलिस के मुताबिक, डॉ हरीश सिंह (37 वर्ष) केंद्र सरकार की कंपनी एनसीएल में स्थित जयंत अस्पताल में डॉक्टर हैं। वह रविवार को परिवार समेत दो डॉक्टर और दो विजिलेंस अधिकारियों के परिवार के साथ देउरदह घाट मंदिर पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे।

पानी का बहाव तेज होने के कारण एक-एक कर पांचों लोग डूब गए। पिकनिक मनाने के दौरान प्रेरणा मुंडा (13 वर्ष) पुत्री रिटायर्ड डॉक्टर प्रवीण मुंडा (63 वर्ष) लापता हो गई। बच्ची के लापता होने की बात बच्चों ने अपने स्वजन को बताई, इतना सुनकर ही भगदड़ मच गई।

डॉ. प्रवीण मुंडा, डॉ. हरीश सिंह, डॉ. डीजे बोरा, सुनील कुमार और पीके भंडारी पानी में कूद गए। पानी का बाहर तेज होने के कारण पांचों डूबने लगे। डॉ.हरीश सिंह गहरे पानी में चले गए। चारों लोग जैसे – तैसे बाहर आ गए, गोताखोरों की मदद से डॉक्टर हरीश सिंह को बाहर निकाला गया।

सरई उप स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर हरीश सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ बैढ़न से 14 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पहुंच कर तलाश कर रही है।

पुलिस का कहना है कि पहले रात में ही हाइड्रोजन लगवा कर बच्ची को तलाश करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर जेपी पावर प्लांट का स्टांप डैम को जाली लगाकर रोकने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – कॉमन रिव्यू मिशन की नौ सदस्य टीम का कुशीनगर दौरा सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण जारी। देखें विडिओ

तीन डॉक्टर व विजिलेंस विभाग के दो अधिकारियों का परिवार, एनसीएल के तीन डॉक्टर व विजिलेंस विभाग के दो अधिकारियों का परिवार रविवार को पिकनिक मनाने लघाडोल के गोपद नदी के देउरदह घाट के किनारे आया हुआ था। इसमें रिटायर डॉ. प्रवीण मुंडा, डॉ. हरीश सिंह, डॉ.डीजे बोरा, विजिलेंस विभाग से सुनील कुमार और पीके भंडारी शामिल थे।

नदी में गहरे पानी में गए…………….

सभी नदी में नहा रहे थे, इसी दौरान रिटायर्ड डॉक्टर प्रवीण मुंडा की 13 वर्ष की बच्ची प्रेरणा ट्यूब के सहारे तैरते हुए गहरे पानी में चली गई। समाचार मिलने तक 13 वर्षीय बच्चे प्रेरणा की तलाश अभी लगातार जारी है। बच्ची को बचाने के लिए तीनों डॉक्टर नदी में कूद गए, परंतु एक डॉक्टर की डूबने से मौत हो गई। अभी मौके पर रेस्क्यू टीम लगी हुई है। घटना स्थल पर सीधी एवं सिंगरौली जिला प्रशासन मौजूद है। रेस्क्यू टीम बच्ची को ढूंढने का लगातार प्रयास कर रही हैं। शिवकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली।