आजादी की लड़ाई से लेकर जन समस्याओं को उजागर करने में अखबार की भूमिका महत्वपूर्ण- विधायक मनीष जायसवाल
अखबार के माध्यम से कभी-कभी जन सामान्य की समस्याओं की होती रहती है जानकारी-न.पा.परिषद अध्यक्ष
कृष्णा यादव, जिला संवाददाता :तमकुहीराज /कुशीनगर। दैनिक अखबार अमिट रेखा जनपद स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह खंड विकास कार्यालय पडरौना सभागार में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक मनीष जायसवाल मंटू विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। जनपद के कोने-कोने से आए हुए अमिट रेखा केपत्रकारो द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें :महसी : कोटेदार चयन में धांधली प्रकरण ने पकड़ा तूल,CM पोर्टल पर हुई शिकायत
इस अवसर पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहां कि आजादी के लड़ाई के समय भी अखबार का बहुत महत्व था। अखबार के माध्यम से स्वराज की लड़ाई लड़ी गई तथा आज भी सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही जन समस्याओं की जानकारी अखबार के माध्यम से समय-समय पर होती रहती है जो समस्या हम लोगों के संज्ञान में नहीं है उसको भी अखबार में पढकर उसका समाधान करने का प्रयास किया जाता है। पत्रकार को सबसे पहले घटना की जानकारी होती है,जन समस्याओं की जानकारी होती है। उसके बाद ही हम जनप्रतिनिधियों को सूचनाएं मिलती हैं।
अखबार से जुड़े पत्रकार गरीब अमीर परिवार से आते हैं परंतु इनका किसी प्रकार का कोई पारिश्रमिक नहीं मिलता है। फिर भी सामाजिक कार्यों में जुड़े रहते हुए अपने लेखनी को मजबूती प्रदान करते हुए समाचार संकलन का कार्य करते हैं। जनपद में अमिटरेखा दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक अमरनाथ पांडेय के द्वारा निकाली जा रहा यह अखबार और आगे बढ़ता जाएगा। जनपद की जिस तरह से समाचार हर कोने से पढ़ने को मिला है निश्चित ही अखबार आगे चलकर ऊंचे मकान पर पहुंचेगी।
समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि अधिकांशतः व्यक्ति सुबह उठ कर के अखबार पढता है। छोटी बड़ी घटनाओं के साथ ही समस्याओं तथा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों कार्यक्रमों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचती है अखबार सामाजिक क्रांति का एक दूत है जिसके माध्यम से जानकारियां मिलती रहती हैं।
सामाजिक दृष्टिकोण से लेखनी का कार्य युग परिवर्तन सहित क्रांति का भी प्रतीक है। पत्रकार को भी सुरक्षा मिलनी चाहिए इसके लिए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अगर कहीं किसी पत्रकार को अखबार लिखने के संबंध में किसी प्रकार की कोई परेशानियां आती है तो निश्चित ही हम सब मिलकर इसका समाधान करने का प्रयास करेंगे। सम्मान समारोह में उपस्थित सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र कलम एवं डायरी देकर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अमिट रेखा के प्रधान संपादक अमरनाथ पांडेय सह संपादक प्रदीप श्रीवास्तव उप संपादक भगवत यादव जिला ब्यूरो जयप्रकाश मद्धेशिया सहित जनपद के कोने-कोने से आए पत्रकार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :महसी : कोटेदार चयन में धांधली प्रकरण ने पकड़ा तूल,CM पोर्टल पर हुई शिकायत