थाना शाहपुर पुलिस द्वारा साइबर ठगी में सहयोग करने वाली 02 अभियुक्ताओं को किया गया गिरफ़्तार, क़ब्ज़े से सामान किया गया बरामद।
घटना का संक्षिप्त विवरण, वादिया निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर, मुज़फ्फरनगर द्वारा थाना शाहपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया की वादिया को शादी का झांसा देकर विदेश से उपहार और आभूषण भिजवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल 4,58,000/- रुपए की साइबर ठगी की गई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।
जनपद मुज़फ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेंद्र पाल सिंह एवं थाना अध्यक्ष शाहपुर श्री दीपक चौधरी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27/02/2025 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा साइबर ठगी करने वाली 02 अभियुक्ताओं को मंडी गेट के सामने से गिरफ़्तार किया गया है।
गिरफ़्तार अभियुक्ताओं के क़ब्ज़े से 43 हज़ार रुपए, 01 बार कोड, 02 बैंक की पासबुक, 19 एटीएम कार्ड (भिन्न-भिन्न बैंकों के) बरामद किए गये। अभियुक्ताओं की गिरफ़्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण………………
दिनांक 13/02/2025 को वादिया निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर, मुज़फ्फरनगर द्वारा थाना शाहपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि वादिया को शादी का झांसा देकर विदेश से उपहार और आभूषण भिजवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल 4,58,000 रुपए की साइबर ठगी की गई है।
यह भी पढ़ें – केवल मुकदमें लड़ने से केंद्र सरकार ने खर्च कर दिए 400 करोड़, यह आंकड़े सुनकर चौक जायेंगे।
तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 – 45/2025 धारा 318(4), 52 बीएनएस व 66 सी, 66 डी, आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया, तथा अभियुक्तगण की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
जिसमें जांच के दौरान, प्रकाश में आई 02 अभियुक्ताओं को जिनके द्वारा साइबर फ्रॉड में सहयोग किया जाता था तथा साइबर फ्रॉड किए गए पैसों को अपने खाते में डलवाया जाता था। इन दोनों आरोपियों को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मंडी गेट के सामने से गिरफ़्तार किया गया।

गिरफ़्तार अभियुक्तों के नाम व पता………….
- बस्सो पत्नी अकबर निवासी ग्राम सिवाल खास थाना, जानी जनपद मेरठ।
- शाहीन परवीन पुत्री अकबर निवासी ग्राम सिवाल खास थाना, जानी जनपद मेरठ।
बरामदगी किया गया सामान…………..
- 43 हज़ार रुपये।
- 01 बार कोड।
- 02 बैंक पासबुक।
- 19 एटीएम कार्ड ( भिन्न-भिन्न बैंकों के )।
अपराध करने का तरीका………….
अभियुक्ताओं द्वारा साइबर फ्रॉड के पैसों को अपने खातों में रिसीव किया जाता था, जिसके लिए अभियुक्ताओं द्वारा विभिन्न बैंकों में 17 खाते खुलवाए गए थे। जिनमें प्राप्त धनराशि को अभियुक्ताओं द्वारा एटीएम, डेबिट कार्ड से निकालकर तथा 10% अपने कमीशन के रूप में रखकर शेष पैसों को आगे विभिन्न खातों में भेज दिया जाता था। जांच के दौरान, ऐसे 33 खातों का पता चला है कि जिनमें विगत कुछ माह में 06 करोड़, 44 लाख रुपयों का लेन-देन किया गया हैं। पुलिस द्वारा इन बैंक खातों में जमा 12 लाख, 78,000 रूपयों को फ्रीज कराया गया हैं।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम……………
- निरीक्षक श्री रूप किशोर शर्मा थाना शाहपुर, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री गजेंद्र सिंह थाना शाहपुर, मुज़फ्फरनगर।
- म0उ0नि0 श्रीमति रेखा थाना शाहपुर, मुज़फ्फरनगर।
- म0है0का0 725 शीतल रानी थाना शाहपुर, मुज़फ्फरनगर।
- म0का0 743 कविता थाना शाहपुर, मुज़फ्फरनगर।
- का0 543 विनय थाना शाहपुर, मुज़फ्फरनगर।
- का0 1517 ललित थाना शाहपुर, मुज़फ्फरनगर।
- का0 2118 रितिक थाना शाहपुर, मुज़फ्फरनगर।
यह भी पढ़ें – 45 दिन के महाकुंभ का भव्य समापन, सीएम योगी ने की गंगा आरती और स्वच्छता अभियान में लिया भाग