थाना मंडी पुलिस और नियातृ निगम चौकी प्रभारी की पुलिस टीम ने शातिर मोटरसाइकिल चोर पकड़ा।

पुलिस अधीक्षक निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के कुछ अन्य तत्व में थाना मंडी पुलिस टीम द्वारा एक शातिर मोटरसाइकिल चोर अभियुक्त आमिर उर्फ पिल्ला पुत्र शरीफ निवासी पीर वाले गली नंबर 25 चंद कॉलोनी को कमला रोड पर कुमार कब्रिस्तान के पास से गिरफ़्तार किया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम और इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाएं जा रहे हैं अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकार नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षक में तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में आज थाना मंडी पुलिस द्वारा एक शातिर मोटरसाइकिल चोर अभियुक्त आमिर और पिल्ला पुत्र शरीफ निवासी पीर वाली गली नंबर 25 चंद कॉलोनी को कमेला रोड कुम्हारों के कब्रिस्तान के पास से गिरफ़्तार किया गया है।

अभियुक्त के क़ब्ज़े से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गई 01 मोटरसाइकिल ( UP 11 AY 0096 ) बरामद हुई है। थाना मंडी पुलिस ने गिरफ़्तार अभियुक्त के विरुद्ध अपराधी संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

गिरफ़्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया है कि मैं दसवीं तक पढ़ा-लिखा हूं, और मजदूरी भी कर लेता हूं। आज पुलिस ने जो मोटरसाइकिल मुझे बरामद की है उसे मैंने कल शाम साबरी का बाग गली नंबर 2 से एक घर के सामने तो चोरी की थी। आज से चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने जा रहा था। तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 01 चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार, 02 हेड कांस्टेबल, 737 अरुण तोमर, 03 कांस्टेबल 1600 मनोज आर्य बथाना मंडी जनपद सहारनपुर रहें।

यह भी पढ़ें शादी समारोह में मामूली विवाद बना जानलेवा, युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल।