थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर वाहन कर अभियुक्तगण किए गए गिरफ़्तार, क़ब्ज़े से 01 अपाचे मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद।

थाना क्षेत्र कोतवाली नगर से मोटरसाइकिल चोरी की घटना कारित की गई थी। उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गई थी। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा काली नदी पुल पर चेकिंग की जा रही थी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।

जनपद मुज़फ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण पुलिस श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं थाना अध्यक्ष कोतवाली नगर श्री अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस की काली नदी पुल के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई।

पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में 01 घायल सहित कुल 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ़्तार किया गया है। अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से 01 अपाचे मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। अभियुक्त की गिरफ़्तारी और बरामदगी के संबंध में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण………..

दिनांक 19/02/2025 को अज्ञात द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली नगर से मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना कारित गई थी। उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम घटित की गई थी।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश के 89 हज़ार 710 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए सिंगल क्लिक से जारी किए 224 करोड़ रुपये।

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा काली नदी पुल पर चेकिंग की जा रही थी। तभी 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परंतु उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस मोड़ कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया, तो खुद को पुलिस से घिरा समझकर मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

मोटरसाइकिल को कच्चे रास्ते पर मोड़कर और अधिक तीव्र गति से भागने लगे। बदमाशों के फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची। कुछ दूरी पर जाकर दोनों बदमाशों की मोटरसाइकिल तीव्र गति होने के कारण अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गई, जिस पर दोनों बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गई। जिसमें 01 अभियुक्त घायल हो गया, तथा दूसरे अभियुक्त को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ़्तार किया गया।

घायल, गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम व पता…….

  1. उस्मान पुत्र सुलेमान निवासी मोहल्ला सैय्यादान कस्बा व थाना भवन, जनपद शामली। (घायल )…..
  2. अभिषेक उर्फ रंगोली पुत्र राजेंद्र निवासी मोहल्ला रेत्ती कस्बा व थाना भवन, जनपद शामली।

बरामदगी किया गया सामान………..

  1. 01 अपाचे मोटरसाइकिल नंबर यूपी 15 सीवाई 5340 (थाना क्षेत्र कोतवाली से चोरी )….
  2. 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर…..

घायल, गिरफ़्तार अभियुक्त उस्मान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास…….

  1. मु0अ0सं0 229/ 18 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना भवन, जनपद शामली।
  2. मु0अ0सं0 242 /18 धारा 379 भादवि थाना भवन, जनपद शामली।
  3. मु0अ0सं0 256/ 18 धारा 414 भादवि थाना भवन, जनपद शामली।
  4. मु0अ0सं0 259/ 18 धारा 18, 20 एनडीपीएस एक्ट थाना भवन, जनपद शामली।
  5. मु0अ0सं0 412/ 18 धारा 03 गैंगस्टर एक्ट थाना भवन, जनपद शामली।
  6. मु0अ0सं0 54/ 25 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।

गिरफ़्तार अभियुक्त अभिषेक उर्फ रंगोली उपरोक्त का आपराधिक इतिहास………

  1. मु0अ0सं0 322/ 24 धारा 303(2), 317(2 ) बीएनएस थाना भवन, जनपद शामली।
  2. मु0अ0सं0 432/ 24 धारा 60(1) आबकारी अधि0 थाना भवन, जनपद शामली।
  3. मु0अ0सं0 54/ 25 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।

गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम………….

  1. उ0नि0 श्री विनीत मलिक थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।
  2. उ0नि0 श्री आयुष्मान शर्मा थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।
  3. है0का0 174 अमित तेवतिया थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।
  4. है0का0 260 रोहित तेवतिया थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।
  5. का0 1136 सैनी थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।
  6. का0 2445 रवि थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।
  7. का0 810 मनेंद्र थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।
  8. का0 1917 राकेश कुमार थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।
  9. का0 2191 विवेक कुमार थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।

यह भी पढ़ें – भागलपुर में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां जोरों पर, जनसभा को लेकर उत्साह चरम पर… देखें Video