थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वाहन चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्त गिरफ़्तार, चोरी की गई मोटरसाइकिल।
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 02 चोर अभियुक्तगण को रेलवे स्टेशन रोड साईं धाम के आगे से गिरफ़्तार किया गया। गिरफ़्तार अभियुक्त करके क़ब्ज़े से चोरी की गई 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्त की गिरफ़्तारी के संबंध में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर।
जनपद मुज़फ्फरनगर में शातिर चोर, लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाया जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर से सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षक में क्षेत्राधिकारी सदर नगर श्री राजू कुमार साव तथा प्रभात निरीक्षक थाना सिविल लाइन श्री आशुतोष कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 02 चोर अभियुक्तगण को रेलवे स्टेशन रोड साईं धाम के आगे से गिरफ़्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से चोरी की गई 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्तगण की गिरफ़्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण……………….
दिनांक 27/02/2025 को वादी शशांक सिंह निवासी कच्ची सड़क थाना सिविल लाइन द्वारा थाना सिविल लाइन, मुज़फ्फरनगर को लेकर तहरीर देकर अवगत कराया गया है कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना कारित की गई है।
यह भी पढ़ें – असहाय निःशक्त महिला के घर चोरी, पुलिस ने कार्रवाई से किया इनकार, आईजी से गुहार
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 – 49/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01/03/2025 को उक्त वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन रोड साईं धाम के आगे से गिरफ़्तार किया गया है।
अभियुक्तगण की गिरफ़्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम और पता………..
- सागर कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी ग्राम लखान थाना तितावी जनपद मुज़फ्फरनगर।
- विशाल पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम लखान थाना तितावी जनपद मुज़फ्फरनगर।
बरामदगी किया गया सामान…………
01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP 12- AF- 0538…..
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम…….
- उ0नि0 श्री नीरज यादव थाना सिविल लाइन, मुज़फ्फरनगर।
- है0का0 508 कृष्ण वीर थाना सिविल लाइन , मुज़फ्फरनगर।
- का0 2013 संकेत कुमार थाना सिविल लाइन, मुज़फ्फरनगर।
- का0 1374 अंकित कुमार थाना सिविल लाइन, मुज़फ्फरनगर।
यह भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड ने ही किया था तलाकशुदा प्रेमिका का क़त्ल, सूटकेस में मिली लाश की पहचान के बाद हुआ खुलासा, पकड़ा गया क़ातिल प्रेमी।