थाना छपार पुलिस द्वारा युवती के अपहरण का प्रयास करने वाले 03 वांछित अभियुक्तगण को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ़्तार।
क्षेत्राधिकार सदस्य राजू कुमार साहू एवं प्रधान निरीक्षक थाना छप्पर श्री विकास यादव के कुशल नेतृत्व में थाना छपार पुलिस द्वारा युवती के अपहरण का प्रयास करने वाली 03 वांछित अभियुक्तगण को बिजौपुरा कट खामपुर रोहाना रोड से गिरफ़्तार किया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।
अवगत कराना है कि जनपद मुज़फ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाया जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत उसके निकट पर्यवेक्षक में क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना छपार श्री विकास यादव के कुशल नेतृत्व में थाना छपार पुलिस द्वारा युवती के अपहरण का प्रयास करने वाले 03 वांछित अभियुक्तगण को बिजौपुरा कट खामपुर रोहाना रोड मार्ग से गिरफ़्तार किया गया।
अभियुक्तगण के गिरफ़्तारी के संबंध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें – थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वाहन चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्त गिरफ़्तार, चोरी की गई मोटरसाइकिल।
घटना का संक्षिप्त विवरण……………….
दिनांक 02/03/2025 को वादिया द्वारा थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया है कि मेरी नंद अपनी शादी के लिए मेकअप करने के लिए मेरे साथ कस्बा छपार स्थित ब्यूटी पार्लर में आई थी, कुछ समय बाद 04 युवकों द्वारा मेरे नंद का ब्यूटी पार्लर से अपहरण कराने का प्रयास किया गया। मेरे साथ मारपीट और अभद्रता की गई।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना छपार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 – 43/2025 धारा – 115(2), 352, 351(3), 74, 324(4), 140(3), 62 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारी गण के निर्देशन में अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु थाना छपार पर पुलिस टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 03/03/2025 को युवती के अपहरण का प्रयास करने वाले 03 वांछित अभियुक्तगण को 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार किया गया।
गिरफ़्तार अभियुक्तगण का नाम व पता…………..
- निखिल चौहान पुत्र श्री नफेसिंह निवासी दुधार थाना कांधला जिला शामली।
- शिवम उर्फ आदित्य पुत्र सुंदर निवासी गंगौरू थाना कांधला जिला शामली।
- अभिषेक पुत्र सलेकचंद निवासी मोहल्ला रामनगर थाना कांधला जिला शामली।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम……………..
- उ0नि0 श्री रोहित कुमार थाना छपार, मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री अनवर अब्बास थाना छपार, मुज़फ्फरनगर।
- है0का0 विनय तेवतिया थाना छपार, मुज़फ्फरनगर।
- का0 चालक प्रेम कुमार थाना छपार, मुज़फ्फरनगर।
यह भी पढ़ें – भागलपुर के विकास कार्यों पर जिलाधिकारी की अहम चर्चा, बोले प्रधानमंत्री के आगमन से शहर के विकास को मिली नई गति… देखें Video