गन्ना बुवाई प्रदर्शन: किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार के गुर सिखाए गए

गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए गोविंद शुगर मिल की पहल

रिपोर्ट :शत्रुँजय (आकाश त्रिवेदी ) : लखीमपुर खीरी। किसानों को कम लागत में अधिक गन्ना उत्पादन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से गोविंद शुगर मिल के अधिकारियों ने कबिरहा गन्ना सेंटर में एक विशेष बुवाई प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गन्ना विशेषज्ञों ने खेत की तैयारी, बीज चयन और आधुनिक तकनीकों के जरिए अधिक पैदावार प्राप्त करने के उपाय बताए।

यह भी पढ़ें : 45 दिन के महाकुंभ का भव्य समापन, सीएम योगी ने की गंगा आरती और स्वच्छता अभियान में लिया भाग

खेत की गहरी जुताई से उपज में होगा सुधार

Sugarcane sowing demonstration: farmers taught higher cost tricks at low cost
गन्ना विभागाध्यक्ष उमेश सिंह बिसेन ने बताया कि गन्ना बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई अत्यंत आवश्यक है। इससे मिट्टी में नमी बनी रहती है और बीज उचित गहराई में पहुंचकर बेहतर अंकुरण करता है। उन्होंने यह भी बताया कि गन्ने के बीज की कटाई के दौरान खड़े गन्ने का निचला 2 फीट का हिस्सा छोड़ देना चाहिए, जिससे बीज का जमाव तेजी से हो और ज्यादा कल्ले निकलें।

सटीक दूरी और गहराई से कम लागत में अधिक पैदावार

गन्ने की सही बुवाई तकनीक के बारे में बताते हुए उमेश सिंह बिसेन ने कहा कि बुवाई लगभग 6 इंच गहरी होनी चाहिए और एक कतार से दूसरी कतार की दूरी 4 फीट रखनी चाहिए। इससे कम बीज लागत में अच्छी पैदावार प्राप्त होती है। इस विधि से गन्ने का बेहतर विकास होता है और किसानों को अधिक उत्पादन से ज्यादा लाभ मिलता है।

डेमो प्लॉट से किसानों को मिलेगी सही जानकारी

गोविंद शुगर मिल द्वारा गांव स्तर पर डेमो प्लॉट लगाने की योजना पहले ही पास की जा चुकी थी। इसी कड़ी में आज किसान श्री राम अचल सिंह के खेत में सीओएलके 14201 गन्ना प्रजाति की बुवाई कर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर किसानों को आधुनिक खेती तकनीक से अवगत कराया गया, जिससे वे अपनी खेती को अधिक उन्नत बना सकें।

मिल अधिकारियों और किसानों की सहभागिता

इस प्रदर्शन कार्यक्रम में गोविंद शुगर मिल के अधिकारियों और किसानों की विशेष भागीदारी रही। मिल की ओर से शामिल अधिकारियों में उमेश सिंह बिसेन (विभागाध्यक्ष, गन्ना), अजीत वर्मा (सहायक महाप्रबंधक, गन्ना), पंकज श्रीवास्तव (गन्ना प्रबंधक), विपिन सिंह और अनिल दीक्षित (गन्ना विकास अधिकारी) शामिल रहे। इसके अलावा, क्षेत्र के उन्नतशील किसान देशराज सिंह, दिलीप सिंह, लल्लन शुक्ला, सरवन वर्मा, बाबूराम भार्गव, बृजमोहन मिश्रा समेत कई अन्य किसान मौजूद रहे।

गोविंद शुगर मिल का यह प्रयास किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा। सही बुवाई तकनीक, उन्नत किस्मों का चयन और खेत की अच्छी तैयारी से किसान कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे प्रदर्शन कार्यक्रमों से गन्ना उत्पादन में वृद्धि होगी और किसान आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे।

यह भी पढ़ें : 45 दिन के महाकुंभ का भव्य समापन, सीएम योगी ने की गंगा आरती और स्वच्छता अभियान में लिया भाग