श्रावस्ती में पुरानी पेंशन बहाली की जोरदार माँग, सांसद को सौंपा गया ज्ञापन

सांसद चौधरी रामशिरोमणि वर्मा से औपचारिक भेंट, 1 मई को जंतर मंतर पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

श्रावस्ती : यूपी। श्रावस्ती जिले के ATEWA/NMOPS पदाधिकारियों ने अपने तीन दर्जन से अधिक साथियों के साथ कटरा स्थित सांसद आवास पर सांसद श्री चौधरी रामशिरोमणि वर्मा से औपचारिक मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली की माँग को संसद में पुरजोर तरीके से उठाने का आग्रह किया। उन्होंने सांसद जी को प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का ध्यान इस महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर आकृष्ट करने की अपील करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा।

यह भी पढ़ें : श्रावस्ती-बहराइच रेल लाइन: 41 किलोमीटर लंबी पटरी से बदलेगा यातायात का नक्शा

Strong demand for old pension restoration in Shravasti, memorandum submitted to MP
पदाधिकारियों ने इस माँग को लेकर आगामी 1 मई 2025 (गुरुवार) को श्रमिक दिवस पर जंतर-मंतर, दिल्ली में एक विशाल प्रदर्शन की जानकारी देते हुए सांसद से अपेक्षित सहयोग की अपील की। उनका कहना था कि लाखों सरकारी कर्मचारी इस मुद्दे से प्रभावित हैं और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

राजकुमार उपाध्याय की पंक्तियों से सांसद हुए भावुक

बैठक के दौरान महेश कुमार चौधरी, दिलीप कुमार, बलराम सिंह, अनवर खान, प्रभास पटेल, काशीराम, अशोक शाक्य सहित अन्य सक्रिय पदाधिकारियों ने राजकुमार उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत भावनात्मक पंक्तियों के माध्यम से सांसद के मन पर इस माँग की गहरी छाप छोड़ने का प्रयास किया।

सांसद को भारत माता का चित्र भेंटकर किया सम्मानित

Strong demand for old pension restoration in Shravasti, memorandum submitted to MP

इस दौरान ATEWA पदाधिकारियों ने सांसद श्री चौधरी रामशिरोमणि वर्मा को भारत माता का चित्र भेंटकर उनका सम्मान भी किया और उनसे इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर संसद में पुरजोर तरीके से आवाज उठाने की अपील की।

पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को लेकर देशभर के कर्मचारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं और आने वाले समय में इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

बैठक में शामिल रहे यह प्रमुख पदाधिकारी

इस अवसर पर कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जिलाध्यक्ष श्री स्वप्निल पाण्डेय, संगठन मंत्री डॉ. ज्ञान प्रकाश रॉय, संरक्षक श्री राकेश सिंह, मीडिया प्रभारी पुण्डरीक पाण्डेय, सह संयोजक एवं जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट श्री संदीप वर्मा, अध्यक्ष जमुनहा श्री प्रदीप मिश्र, कोषाध्यक्ष जमुनहा दयाशंकर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र कुमार, इकौना अध्यक्ष घनश्याम और प्रियंका समेत कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें : श्रावस्ती-बहराइच रेल लाइन: 41 किलोमीटर लंबी पटरी से बदलेगा यातायात का नक्शा