श्री श्री रविशंकर हुए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कला के मुरीद, बोले “सच में तुम रेत के जादूगर हो”

रेत पर बनी मुस्कान ने मोहा मन, आध्यात्मिक गुरु ने दी बधाई

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। आध्यात्मिक गुरु और ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक श्री श्री रविशंकर पहली बार भागलपुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। लेकिन इस स्वागत का सबसे खास आकर्षण था प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार की कला, जिन्होंने रेत पर श्री श्री रविशंकर की भव्य मुस्कान को उकेरा।

यह भी पढ़ें : रंगों के साथ गूंजे राजनीतिक सुर, विपक्ष और केंद्र सरकार पर साधा निशाना… देखें Video

Sri Sri Sri Ravi Shankar became the artist of Sand Artist Madhurendra, said "Really you are the magician of sand
सैंडीस कंपाउंड मैदान में आयोजित उज्ज्वल बिहार महासत्संग के दौरान जब श्री श्री रविशंकर मंच पर पहुंचे, तो उनकी नजर मंच के दाईं ओर स्थित इस अद्भुत कलाकृति पर पड़ी। वे कुछ पल वहीं ठहर गए और अपनी ही रेत से बनी प्रतिमा को निहारते रह गए। उन्होंने मुस्कुराते हुए मधुरेंद्र से कहा –”वाह मधुरेंद्र! तुम कमाल के कलाकार हो, सच में तुम रेत के जादूगर हो। मैंने समुद्र किनारे कई कलाकारों को देखा है, लेकिन बिहार में इतनी सुंदर रेत कला देखना मेरे लिए नया अनुभव है। तुमने देश और दुनिया को अपनी कला का लोहा मनवाया है, आज मुझे भी रेत में उतार दिया।”

20 टन रेत, 10 फीट ऊंची मूर्ति – दो दिन की मेहनत का नतीजा

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने 20 टन रेत का उपयोग कर दो दिनों की कड़ी मेहनत के बाद 10 फीट ऊंची यह अद्भुत कलाकृति तैयार की थी। यह कलाकृति गुरुदेव की विशेष मुस्कान को दर्शा रही थी, जो हमेशा प्रेम और शांति का संदेश देती है।

मधुरेंद्र ने इस अनूठे तरीके से श्री श्री रविशंकर को “वेलकम टू भागलपुर” कहा, जो पूरे आयोजन का आकर्षण बन गया। वहां मौजूद श्रद्धालु और गणमान्य लोग इस मूर्ति के साथ तस्वीरें लेने लगे, जिससे यह कला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई।

नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सराहा

इस ऐतिहासिक अवसर पर कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद थीं, जिन्होंने मधुरेंद्र की इस रचनात्मक कला की खूब प्रशंसा की। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, भागलपुर डीएम नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत शामिल रहे। इन सभी ने मधुरेंद्र को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रेत कला के जरिए बिहार की पहचान

Sri Sri Sri Ravi Shankar became the artist of Sand Artist Madhurendra, said "Really you are the magician of sand

मधुरेंद्र की यह कलाकृति यह साबित करती है कि बिहार में कला और संस्कृति का स्तर ऊंचा है। उनकी इस प्रतिभा ने भागलपुर को एक नई पहचान दी है और यह संदेश दिया है कि बिहार भी रेत कला में अपनी छाप छोड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : रंगों के साथ गूंजे राजनीतिक सुर, विपक्ष और केंद्र सरकार पर साधा निशाना… देखें Video