सिख समाज द्वारा आयोजित PDA चर्चा कार्यक्रम में बोलते हुए सपा विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा सपा सरकार में मिलेगा सिख समाज को बड़ा सम्मान।
यह सरकार अल्पसंख्यक समाज के ख़िलाफ़, 84 के दंगों में हमने अपने केसों की कुर्बानी दी, तभी कांग्रेसियों की आड़ में उपद्रव मचाने वाले जनसंघ के लोग थे। हमने करीब खुद पर उसे खौफनाक मंजर को देखा और झेला है। सिख समाज की भागीदारी भी राजनीति में पूर्ण रूप से होनी चाहिए। तभी हमारे समाज के युवाओं का कल्याण होंगा।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार सहारनपुर।
सपा विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा सपा सरकार में मिलेगा सिख समाज को बड़ा सम्मान……….
नगर विधानसभा 03 के गुरुद्वारा रोड पर PDA चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार जी. एस. बब्बर द्वारा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सपा विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने PDA के बारे में विस्तार पूर्वक सिख समाज को समझाते हुए कहा…….
मौजूदा सरकार में सभी कारोबार खत्म हो गए हैं, महंगाई चरम सीमा पर है। युवाओं को रोजगार के नाम पर लाठी-डंडे खाने पड़ रहे हैं। हमारे 750 सिख किसान भाइयों ने काले कानून के विरोध में अपनी कुर्बानी दे दी। लेकिन संसद भवन में 2 मिनट का मौन भी हमारे किसान भाइयों की शहादत के लिए नहीं रखा गया।
यह सरकार अल्पसंख्यक समाज के ख़िलाफ़ 84 के दंगों में हमने अपने केसों की कुर्बानी दी, तब भी कांग्रेसियों की आड़ में उपद्रव मचाने वाले जनसंघ के लोग थे। हमने करीब से खुद पर उस खौफ़नाक मंजर को देखा और झेला है।
यह भी पढ़ें – बिना पंजाबी 10वीं पास नहीं मानेंगे, सीबीएसई ड्राफ्ट के बाद पंजाब सरकार का स्कूलों को सख़्त निर्देश।
सिख समाज की भागीदारी भी राजनीति में पूर्ण रूप से होनी चाहिए। तभी हमारे समाज के युवाओं का कल्याण होंगा। आने वाले 2027 चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सिख समाज का गौरव बढ़ाने का काम करेंगी सपा सरकार।
इस बैठक में कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी, महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी, पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश इंजीनियर, प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य रतन यादव, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा सरदार गुरविंदर बजाज और महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा हरनीत सिंह प्रिंस ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा को गुरु नानक देव जी द्वारा चित्र भी भेंट किया गया।
इस मौके पर सरदार जसवंत सिंह, सरदार जसकीरत सिंह, सरदार नवजोत सिंह, सरदार गुरजोत सिंह, सरदार रंगदीप शंटी, सरदार चरणप्रीत सिंह, सरदार प्रिंस सिंह, सरदार हरमीत सिंह रिंकू, सरदार स्वर्णदीप सिंह, सरदार प्रभजोत सिंह लूथरा, सरदार गगनदीप सिंह, सरदार अमनप्रीत सिंह, सरदार जीतू सिंह, सरदार तेजपाल सिंह, सरदार सुरजीत सिंह, सरदार लविश कालड़ा, सरदार गुरकीरत सिंह, सरदार पुरख दीप सिंह, सरदार मानसिंह, सरदार शेर सिंह, सरदार संजीत सिंह, सरदार नमनप्रीत सिंह, सरदार प्रभजोत सिंह, सरदार अरुणदीप सिंह, सरदार कुलविंदर सिंह, सरदार साहिब सिंह, सरदार मानसिंह कार्यक्रम में आदि लोग मौजूद रहें!!!!!!
यह भी पढ़ें – अलीगढ़ में 12वीं क्लास के छात्र की लाश मिलीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।