शिव मंदिर में घुसे शरारती तत्वों ने मूर्तियां की खंडित, रोष व्याप्त मुज़फ्फरनगर।
जानकारी के अनुसार, ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जड़वड़ में रविवार की रात्रि अज्ञात शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियां खंडित कर दी। घटना की जानकारी सुबह 4:00 बजे तब हुई जब ग्रामीण जितेंद्र आरती के लिए मंदिर पहुंचा।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर।
मोरना क्षेत्र के गांव जड़वड़ में अज्ञात शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियां खंडित कर दी।
जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जड़वड़ में रविवार की रात्रि अज्ञात शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियां खंडित कर दी।
घटना की जानकारी सुबह 4:00 बजे तब हुई जब ग्रामीण जितेंद्र आरती के लिए मंदिर पहुंचा, तो शिव मंदिर की मूर्तियां खंडित मिली।
मंदिर की टाइल्स भी टूटी मिली। जिसकी सूचना जितेंद्र ने ग्रामीणों को दी। सूचना पर मंदिर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य नज़र सिंह, बृजपाल सिंह, प्रधान मामचंद हरेंद्र मौके पर पहुंचे।
उन्होंने खंडित मूर्तियों को देखकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे भोपा क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेई और ककरौली थाना प्रभारी जय सिंह भाटी ने घटना की जानकारी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें – सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है, महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री योगी की खास अपील।