शहडोल में महिला ने कुएं में कूद कर की आत्महत्या, पति से अनबन के बाद नासिक में आई थी।

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल में बने हुए कुएं में कूदी थी महिला। गायत्री चतुर्वेदी व उसके पति नासिक में रहते थे। महिला का 22 साल का एक बेटा भी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस महिला ने दोपहर 2:00 बजे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल में बने कुएं में कूद करके अपनी जान दे दी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार ब्यौहारी शहडोल (मध्य प्रदेश )।

ब्यौहारी की पंचायत भमरहा प्रथम की रहने वाली महिला ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर‌ ली हैं। 45 वर्षीय गायत्री चतुर्वेदी आशीष चतुर्वेदी की पत्नी बताई जाती हैं। लोगों ने बताया है कि कुछ दिन पहले ही आई थीं।

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल में बने कुएं में कूदी…………

यह भी पढ़ें – मैहर के कुआं गांव में हाई टेंशन तार में फंसकर हाथी की मौत, सप्लाई बंद की, हाथी की जान जा चुकी थी।

गायत्री चतुर्थी व उसका पति नासिक में रहते थे। महिला का 22 साल का एक बेटा भी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस महिला ने दोपहर 2:00 बजे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल में बने कुएं में कूद करके अपनी जान दे दी।

ससुर की मृत्यु हो चुकी थी, घर में सास एवं उसका देवर रहते हैं।

पति से अनबन के बाद करीब दो माह पहले महिला नासिक से वापस आ गई थी और अपने रिश्तेदार के यहां ब्यौहारी में रह रही थी। उसका मायका मझौली के परासी में है। ससुराल में ससुर की मृत्यु हो चुकी थी। घर में सास एवं उसका देवर रहते हैं और बाकी परिवार नासिक में रहता है।

बच्चों ने कूदने की आवाज़ सुनी इसके बाद गांव के लोगों ने पहुंच कर निकाला, स्कूल के कुछ बच्चों ने कूदने की आवाज़ सुनी इसके बाद गांव के लोगों से जाकर गांव के लोगों से जाकर कहा कि कुएं में कोई कूदा हैं।

ग्रामीणों ने पहुंचकर महिला को बाहर निकाला। बाहर आने के बाद भी जिंदा थी लेकिन फेफड़ों में पानी भर गया।

फेफड़े में पानी भरने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम करके विवेचना की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया में 16 वर्ष से कम उम्र वालों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध, लगेगा भारी जुर्माना।